प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हिंदी और मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता श्रीराम लागू (Shreeram Lagoo) के निधन के एक दिन बाद बुधवार को कहा कि अभिनेता श्रीराम लागू को उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट किया, 'श्रीराम लागू ने बहुमुखी प्रतिभा और प्रखरता का परिचय किया. वर्षों तक, उन्होंने शानदार अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया. उनका काम आगामी वर्षों में याद किया जाएगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके प्रशंसकों के लिए संवेदना. ओम शांति.'
यह भी पढ़ें: Nok Jhok Song Out: दीपिका-विक्रांत में बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, 'छपाक' का पहला गाना हुआ रिलीज
Dr. Shreeram Lagoo personified versatility and brilliance. Through the years, he enthralled audiences with outstanding performances. His work will be remembered for years to come. Anguished by his demise. Condolences to his admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2019
परिवार के सूत्रों ने बताया कि रंगमंच, बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में काम कर चुके लागू का मंगलवार देर शाम एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे और उन्होंने दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली. श्रीराम लागू हिंदी और मराठी में एक भारतीय फिल्म और थिएटर के एक्टर थे. बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि श्रीराम लागू एक ईएनटी सर्जन भी थे.
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'श्रीराम लागू सर के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. वह महान समाजवादी और बहुमुखी अभिनेता थे, उनके योगदान को रंगमंच और फिल्मों में उनकी यादगार भूमिकाओं के लिए हमेशा याद किया जाएगा. ओम शांति.'
Saddened to hear demise of veteran actor Dr. #ShriramLagoo sir. He was great socialist and versatile actor, his contributions will always be remembered for his memorable roles in theatre & films. #OmShanti 🙏 pic.twitter.com/pqZovSz0lT
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) December 17, 2019
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने मराठी में ट्वीट किया, 'आपने बतौर कलाकार मुझे आकार दिया. आपने एक मध्यवर्गीय परिवार की लड़की में प्रतिभा देखी और मुझे रूपहले पर्दे से परिचित कराया. आपने मेरे लिए जो किया उस एहसान को मैं कभी नहीं चुका सकती.'
तुम्ही होता म्हणुन मी घडले..एका सामान्य घरातल्या मुलीमधली अभिनयाची चमक फक्त तुम्ही पाहिली आणि मला रुपेरी पडद्यावर आणली. “सामाजिक बांधीलकी” तुमच्याकडुन शिकले. तुमचे ऋण कधीच फेडता येणार नाही. #नटसम्राट 🙏🏼 #श्रीरामलागू 🌺
will miss u #ShreeramLagoo pic.twitter.com/WhSgzKe4im— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) December 18, 2019
यह भी पढ़ें: CAA Protest: फरहान अख्तर ने किया ट्वीट, कहा- सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध का समय अब खत्म...
डॉक्टर श्रीराम लागू को बॉलीवुड की फिल्मों में उनके सशक्त चरित्र अभिनय के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि उन्होंने 100 से अधिक हिंदी और 40 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया था. श्रीराम लागू ने हिंदी और गुजराती नाटकों में अभिनय भी किया है. इसके अलावा श्रीराम लागू (Shreeram Lagoo) ने 20 से ज्यादा मराठी नाटकों का निर्देशन भी किया था उन्हें बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्ध के दौरान मराठी मंच के सबसे महान अभिनेताओं में से एक माना जाता था.
उन्होंने साठ के दशक में पुणे, भारत और ताबोरा, तंजानिया में दवा और सर्जरी की प्रैक्टिस की, लेकिन पुणे में प्रोग्रेसिव ड्रामेटिक एसोसिएशन और मुंबई में रंगायन के माध्यम से उनकी थिएटर गतिविधि तब जारी रही जब वे भारत में थे. उन्हें मराठी सिनेमा में एक महान दर्जा मिला है, जहां उन्होंने कई यादगार फिल्में की हैं जिनमें सिंहासन, पिंजरा और मुक्ता जैसी सफलताएं शामिल हैं. लागू ने 'देवता', 'देस परदेस', 'लावारिस', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'इंकार' और 'साजन बिन सुहागन' जैसी फिल्मों में काम किया था.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो