Advertisment

इस अभिनेता के निधन से दुखी हुए पीएम नरेंद्र मोदी, किया ये Tweet

लागू ने 'देवता', 'देस परदेस', 'लावारिस', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'इंकार' और 'साजन बिन सुहागन' जैसी फिल्मों में काम किया था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
इस अभिनेता के निधन से दुखी हुए पीएम नरेंद्र मोदी, किया ये Tweet

नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हिंदी और मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता श्रीराम लागू (Shreeram Lagoo) के निधन के एक दिन बाद बुधवार को कहा कि अभिनेता श्रीराम लागू को उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट किया, 'श्रीराम लागू ने बहुमुखी प्रतिभा और प्रखरता का परिचय किया. वर्षों तक, उन्होंने शानदार अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया. उनका काम आगामी वर्षों में याद किया जाएगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके प्रशंसकों के लिए संवेदना. ओम शांति.'

यह भी पढ़ें: Nok Jhok Song Out: दीपिका-विक्रांत में बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, 'छपाक' का पहला गाना हुआ रिलीज

परिवार के सूत्रों ने बताया कि रंगमंच, बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में काम कर चुके लागू का मंगलवार देर शाम एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे और उन्होंने दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली. श्रीराम लागू हिंदी और मराठी में एक भारतीय फिल्म और थिएटर के एक्टर थे. बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि श्रीराम लागू एक ईएनटी सर्जन भी थे. 

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'श्रीराम लागू सर के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. वह महान समाजवादी और बहुमुखी अभिनेता थे, उनके योगदान को रंगमंच और फिल्मों में उनकी यादगार भूमिकाओं के लिए हमेशा याद किया जाएगा. ओम शांति.'

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने मराठी में ट्वीट किया, 'आपने बतौर कलाकार मुझे आकार दिया. आपने एक मध्यवर्गीय परिवार की लड़की में प्रतिभा देखी और मुझे रूपहले पर्दे से परिचित कराया. आपने मेरे लिए जो किया उस एहसान को मैं कभी नहीं चुका सकती.'

यह भी पढ़ें: CAA Protest: फरहान अख्‍तर ने किया ट्वीट, कहा- सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध का समय अब खत्म...

डॉक्टर श्रीराम लागू को बॉलीवुड की फिल्मों में उनके सशक्त चरित्र अभिनय के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि उन्होंने 100 से अधिक हिंदी और 40 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया था. श्रीराम लागू ने हिंदी और गुजराती नाटकों में अभिनय भी किया है. इसके अलावा श्रीराम लागू (Shreeram Lagoo) ने 20 से ज्यादा मराठी नाटकों का निर्देशन भी किया था उन्हें बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्ध के दौरान मराठी मंच के सबसे महान अभिनेताओं में से एक माना जाता था.

उन्होंने साठ के दशक में पुणे, भारत और ताबोरा, तंजानिया में दवा और सर्जरी की प्रैक्टिस की, लेकिन पुणे में प्रोग्रेसिव ड्रामेटिक एसोसिएशन और मुंबई में रंगायन के माध्यम से उनकी थिएटर गतिविधि तब जारी रही जब वे भारत में थे. उन्हें मराठी सिनेमा में एक महान दर्जा मिला है, जहां उन्होंने कई यादगार फिल्में की हैं जिनमें सिंहासन, पिंजरा और मुक्ता जैसी सफलताएं शामिल हैं. लागू ने 'देवता', 'देस परदेस', 'लावारिस', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'इंकार' और 'साजन बिन सुहागन' जैसी फिल्मों में काम किया था.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Narendra Modi PM Modi Tweet Shreeram Lagoo
Advertisment
Advertisment
Advertisment