प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को 69 साल के हो गए. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर दुनियाभर से लोगों ने उन्हें बधाइयां दी, सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजी. हालांकि इनमें से जो बधाई मोदी के दिल को छू गई वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां की ओर से थी. अनुपम ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपनी मां के साथ प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर विश करते नजर आ रहे हैं.
अनुपम खेर ने लिखा, 'मां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को विश करना चाहती थीं. इसलिए मैंने इस संदेश को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. जब उन्होंने कहा 'आने तो दे', तब मुझे लगा कि वह नरेंद्र मोदी संग वीडियो चैट करने की उम्मीद कर रही हैं. वह बहुत ही मासूम हैं. जन्मदिन मुबारक हो सर. हैशटैगदुलारीरॉक्स.'
यह भी पढ़ें- काम के समय अनुष्का शर्मा ले रही थीं उबासी, VIRAL हुआ ये मजेदार VIDEO
इस वीडियो में, अनुपम की मां कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते भी नजर आ रही हैं. अनुपम खेर और उनकी मां के इन अच्छे शब्दों के लिए प्रधानमंत्री ने उन्हें धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, 'प्रिय अनुपम खेर, मैं आपकी शुभकामनाओं से अभिभूत हूं. खासतौर पर, मैं आपकी मां को उनकी बधाई और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. ये मुझे ताकत प्रदान करती हैं.'
यह भी पढ़ें- सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर
Dear @AnupamPKher, I am touched by your wishes.
I would like to specially thank your Mother for the kind words and blessings. They give me immense strength. https://t.co/om5Qd0vhhF
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2019
यह भी पढ़ें- Sye Raa Narasimha Reddy Trailer: 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें यहां
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने जन्मदिन के अवसर पर गृह राज्य गुजरात गए थे. केवड़िया के पास सरदार सरोवर बांध पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां कई बड़े प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री जब यहां कैक्टस गार्डन में पहुंचे तो एक अलग नजारा देखने को मिला. प्रधानमंत्री को एक बास्केट दी गई, जिसमें कई तितलियां थीं. पीएम ने बास्केट खोली और हजारों तितलियों को आजाद कर दिया.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो