पीएम नरेंद्र मोदी ने PM-CARES में योगदान पर की बॉलीवुड की तारीफ, कही ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में अजय देवगन (Ajay Devgn), नाना पाटेकर (Nana Patekar), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), रैपर बादशाह (Badshah), रणवीर शौरी (Ranveer Shorey) और गुरु रंधावा को टैग किया है
भारत में फैल रही महामारी के खिलाफ लड़ाई में पीएम राहत कोष (PM Relief Fund) में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना-अपना योगदान दिया है. ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करते हुए बॉलीवुड के इन सितारों का आभार जताया है. पीएम ने न सिर्फ बॉलीवुड सितारे बल्कि आम लोगों की भी दान देने के लिए तारीफ की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में अजय देवगन (Ajay Devgn), नाना पाटेकर (Nana Patekar), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), रैपर बादशाह (Badshah), रणवीर शौरी (Ranveer Shorey) और गुरु रंधावा को टैग किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश को सेहतमंद रखने के लिए देश के सितारे अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे न सिर्फ जागरुकता फैलाने में अहम किरदार अदा कर रहे हैं बल्कि पीएम केयर में योगदान भी कर रहे हैं. शुक्रिया, अजय देवगन, नाना पाटेकर, शिल्पा शेट्टी, कार्तिक आर्यन.'
India’s stars are playing a starring role even in ensuring the health of the nation. They’re playing a leading role in raising awareness as well as in contributing to PM-CARES. Thanks @nanagpatekar, @AjayDevgnFilms, @TheAaryanKartik and @TheShilpaShetty.
वहीं दूसरे ट्वीट में पीएम ने लिखा, 'सभी क्षेत्र के लोगों ने पीएम केयर में अपना योगदान दिया है. कोविड-19 के खिलाफ जंग और गहन करने के लिए यह लोग अपनी मेहनत की कमाई दे रहे हैं. मैं बादशाह, रणवीर शौरी और गुरु रंधावा का शुक्रिया अदा करता हूं. यह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने में मदद करेगा.'
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी की है कि वह पीएम राहत कोष (PM Relief Fund) और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में 50-50 लाख रुपये दान दे रहे हैं. नाना ने अपने एनजीओ 'नाम' फाउंडेशन की ओर से यह राशी दान दी है.