फिल्म '72 हूरें' को लेकर विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. एक विशेष समुदाय की छवि खराब करने के आरोप में फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस फिल्म के जरिए एक खास समुदाय की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. मुंबई के सोशल एक्टिविस्ट सैय्यद आरिफअली महमूदअली ने फिल्म के डायरेक्टर संजय पूरन सिंह, अशोक पंडित और बाकि प्रोड्यूसर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में कहा गया है कि ये लोग एक विशेष समुदाय और धर्म का अपमान करने के इरादे से फिल्म बनाया है. फिल्म ‘72 हूरें’ के डायरेक्टर संजय पूरन सिंह है. वहीं इसके मेकर अशोक पंडित, किरन डागर और गुलाब सिंह तंवर, अनिरुद्ध तंवर हैं. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मेकर्स फेक प्रोपेगेंडा फैलाकर पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें, 4 जून, 2023 को इसका टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई. ये फिल्म आतंकवाद, धर्म परिवर्तन और ब्रेन वाश करने कर मासूम लोगों से गलत काम करने वाले पर आधारित है. फिल्म '72 हुरें' के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफाइड करने से इनकार कर दिया था, और कहा था कि फिल्म के कुछ सीन्स में संशोधन किया जाए.
यह भी पढ़ें- 72 Hoorain Trailer: सेंसर संकट के बाद भी आगे बढ़े मेकर्स, फिल्म '72 हूरें' का ट्रेलर रिलीज
जिसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर संजय ने कहा कि ट्रेलर 28 अगस्त को रिलीज़ होने से पहले 27 जुलाई को ही रिलीज किया जा सकेगा. लेकिन कोई इतने कम समय में संशोधन की उम्मीद कैसे कर सकता है. जब यह आखिरी मिनट में बदलाव जैसा है?" उन्होंने कहा, "ट्रेलर में कोई समस्या क्यों है? सेंसर के लिए आखिरी मिनट में ट्रेलर में बदलाव के लिए कहना अनुचित है. फिल्म बनाने के लिए हमें कई बाधाओं को पार करना होगा.