PS 2 Box Office Collection: साउथ की एक और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. ऐतिहासिक फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म डायरेक्टर मणि रत्ननम (Mani Ratnam) की हिस्टोरिकल ड्रामा 'पोन्नियिन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. रिलीज होने के बाद मात्र चार दिनों में PS 2 ने ताबड़तोड़ कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार कर लिया है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसके अलावा इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉंस मिला है.
200 करोड़ क्लब में पहुंची फिल्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और साउथ स्टार चियान विक्रम (Chiyan Vikram) की जोड़ी फैंस को पसंद आई है. 28 अप्रैल को रिलीज़ हुई 'PS 2' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्म कर रही है. फिल्म के दूसरे पार्ट को भी ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. ‘पोन्नियिन’ सेल्वन 2’ ने रिलीज के बाद चार दिनों में ही वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड कायम किए हैं.
Breaking barriers and conquering the globe! #PS2 soars high and crosses over 200 crores worldwide!#PS2RunningSuccessfully #CholasAreBack#PS2 #PonniyinSelvan2 #ManiRatnam @arrahman @madrastalkies_ @LycaProductions @RedGiantMovies_ @Tipsofficial @tipsmusicsouth @IMAX… pic.twitter.com/ACB22nrrSX
— Lyca Productions (@LycaProductions) May 1, 2023
इंडिय बॉक्स ऑफिस पर भी मचाया धमाल
मणिरत्नम के ड्रीम प्रोजेक्ट की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस (PS 2 Indian BO) की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ का कलेक्शन किया था. वही दूसरे दिन 26.2 करोड़, तीसरे दिन 30.3 करोड़ और चौथे दिन फिल्म ने 24.52 करोड़ रुपये बटोरे थे. ऐसे में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर PS2 105.02 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
फैंस को पसंद आई ऐश्वर्या-चियान की जोड़ी
पोन्नियिन सेल्वन 2 एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें बॉलीवुड दीवा ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में हैं. वो साउथ स्टार चियान विक्रम के साथ उनकी जोड़ी फैंस को पसंद आ रही है. इनके अलावा फिल्म में साउथ स्टार कार्थी, तृषा कृष्ण, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला, आर सरथकुमार, प्रभु सहित कई कलाकार हैं. फिल्म का पहला पार्ट 'PS 1' साल 2022 में सितंबर में रिलीज हुआ था.