मशहूर अभिनेता प्रभास (Prabhas) की आगामी एक्शन फिल्म 'सालार' (Salaar) की शूटिंग के शुरू होने की संभावना जनवरी के आखिरी हफ्ते में की जा रही है. फिल्म की टीम द्वारा 15 जनवरी को शहर में मुहूर्त पूजन किया जाएगा. प्रशांत नील के निर्देशन में बनने वाली फिल्म फिल्म 'सालार' (Salaar) को अब तक की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म कहे जाने की बात सामने आ रही है. प्रभास इस फिल्म के साथ एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. अपने किरदार में पूरी तरह से समाने के लिए प्रभास इस पर काफी मेहनत भी कर रहे हैं.
फिल्म 'सालार' (Salaar) के मुहूर्त पूजन में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डॉ. अश्वथनारायण सीएन, फिल्मकार राजामौली और कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश शामिल होंगे. प्रभास (Prabhas) ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है, 'हैदराबाद में मुहूर्त पूजन के बाद मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने और अपने लुक का अनावरण करने के लिए काफी ज्यादा रोमांचित हूं.'