प्राची देसाई ने अपनी क्यूटनेस से फैंस को बनाया है दीवाना, ऐसा रहा फिल्मी सफर

12 सितंबर 1989 को सूरत गुजरात में जन्मीं प्राची देसाई (Prachi Desai) ने 'रॉक ऑन,'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई', 'बोल बच्चन', 'आई मी और मैं' और 'अजहर' जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
prachi desai

प्राची देसाई बर्थडे( Photo Credit : फोटो- @prachidesai Instagram)

Advertisment

फेमस टीवी सीरियल 'कसम से' से छोटे पर्दे पर एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वालीं प्राची देसाई (Prachi Desai) को उनके बर्थडे के खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी सोशल मीडिया के जरिए विश कर रहे हैं. 12 सितंबर 1989 को सूरत गुजरात में जन्मीं प्राची देसाई (Prachi Desai) ने 'रॉक ऑन,'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई', 'बोल बच्चन', 'आई मी और मैं' और 'अजहर' जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है. बॉलीवुड में एंट्री से पहले प्राची देसाई (Prachi Desai) ने  टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. प्राची देसाई (Prachi Desai) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. आज इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे प्राची देसाई (Prachi Desai) के  जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.

यह भी पढ़ें: अर्शी खान ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- इंडियन हूं सब त्योहार मनाऊंगी...

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prachi Desai (@prachidesai)

प्राची देसाई (Prachi Desai) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में अपने सीरियल कसम से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. जिसके बाद वो 'कसौटी जिंदगी की' में भी नजर आईं.  प्राची देसाई (Prachi Desai) ने अपनी लव लाइफ को लेकर कभी कोई बात नहीं की, लेकिन कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में जब उनसे रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात गई तो उन्होंने जवाब में कहा, 'मैं खुद को बहुत प्यार करती हूं और मैं खुद के साथ काफी कंफर्टेबल हूं. बाकी जो है वो सही वक्त आने पर बता दिया जाएगा. मैं कहूंगी कि मैं इस बात पर साइलेंस मैंटेन करूंगी.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prachi Desai (@prachidesai)

आपको बता दें कि स्कूल के दिनों में प्राची एक्टर शाहिद कपूर की बहुत बड़ी फैन थीं, हालांकि बाद में उनके फेवरेट हीरो ऋतिक रोशन बन गए थे. वहीं प्राची के पहले टीवी शो की बात करें तो इसमें उन्होंने अपने से 16 साल बड़े राम कपूर के साथ काम किया था. एक इंटरव्यू के दौरान प्राची ने कहा था कि वो हमेशा चाहती थी कि अपने से बड़ी उम्र के हीरो के साथ काम करें. उन्हें लगता है कि बड़ी उम्र का आदमी और यंग एक्ट्रेस का होना, मूवी को काफी इंट्रेस्टिंग बना देता है. प्राची ने एक लंबे ब्रेक के बाद वेब सीरीज साइलेंस से वापसी की है. इस सीरीज में उनके साथ मनोज वाजपेयी नजर आ रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • प्राची देसाई आज बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं
  • प्राची देसाई का जन्म 12 सितंबर 1989 को हुआ था
  • प्राची ने OTT पर भी डेब्यू कर लिया है
prachi desai Prachi Desai video Prachi Desai photos
Advertisment
Advertisment
Advertisment