देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel) के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस मामले में अपनी आवाज उठा रहे हैं. सीपीआई नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri) ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर एक ट्वीट किया है जिस पर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) का रिएक्शन आया है. सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri) ने अपने ट्वीट में सरकार पर लोगों की आजीविका पर हमला करने का भी आरोप लगाया है. इस ट्वीट पर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कड़वा सच जनता पूछना चाह रही है.'
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर के बाद अब संजय लीला भंसाली को हुआ कोरोना
सीपीआई नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri) ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'पेट्रोल और डीजल का राजस्व जो साल 2013 में 52,537 करोड़ रुपए था, अब वह बढ़कर 2020 और 2021 में तीन लाख करोड़ रुपए हो चुका है. लोगों की आजीविका पर आपराधिक हमले का विरोध किया जाएगा.' सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri) के इस ट्वीट को लोग रीट्वीट कर रहे हैं और इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं प्रकाश राज (Prakash Raj) के बारे में बात करें तो वह समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- नए फिल्म निर्माताओं के साथ काम करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना
बता दें कि बीतु कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई थी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल की महंगाई आगे और बढ़ने की संभावना बनी हुई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 91.17 रुपये, 91.35 रुपये, 97.57 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में स्थिरता के साथ क्रमश: 81.47 रुपये, 84.35 रुपये, 88.60 रुपये और 86.45 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं. वहीं प्रकाश राज (Prakash Raj) के बारे में बात करें तो आने वाले समय में वह इस साल की मच अवेटेड फिल्म 'केजीएफः चैप्टर 2' में नजर आएंगे. फिल्म 16 जुलाई को रिलीज होगी.