प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता जितेंद्र को लेकर कह दी ये बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर फिल्मी हस्तियों के जमावड़े के बीच पीएम मोदी ने सुपरस्टार जितेंद्र (Jitendra) की कठिनाइयों के बारे में बताया.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता जितेंद्र को लेकर कह दी ये बड़ी बात

पीएम मोदी के साथ जितेंद्र (फोटो: Instagram)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर फिल्मी हस्तियों के जमावड़े के बीच पीएम मोदी ने सुपरस्टार जितेंद्र (Jitendra) की कठिनाइयों के बारे में बताया.

पीएम मोदी ने कहा, 'लोग केवल एक अभिनेता को देखते हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि एक कलाकार बनने के पीछे कितनी मेहनत लगती है. मनोरंजन उद्योग, तकनीकी विभाग, रचनात्मक विभाग में कई लोग देखने मिलते हैं और यहां तक कि इवेंट करने वाले व्यक्ति अपने आप में एक संस्थान होते हैं, लेकिन फिर भी खुद को बनाए रखना एक कार्य है. जब हम जितेंद्र को इस तरह देखते हैं तो खुशी होती है, लेकिन जाहिर है कि इस तरह बनने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. लेकिन एक आम आदमी को पता नहीं है कि वह किन कठिनाइयों से गुजर चुके है.'

ये भी पढ़ें: #MeToo: कंगना रनौत का चौंकाने वाला बयान, भीड़ में एक शख्स ने इस तरह किया था दुर्व्यवहार

सिर्फ पीएम ही नहीं बल्कि एक्टर की बेटी और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अपने पिता व पीएम की तस्वीर पोस्ट करते हुए उनके फैन मोमेंट के बारे में लिखा, 'जय हिन्द! मेरे पिताजी का फैन मोमेंट! मेरे डैड माननीय प्रधानमंत्री के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, आज आखिरकार वे उनसे मिले!'

प्रधानमंत्री ने एकता के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, 'पूरे देश ने जितेंद्र जी को उनके अभिनय के लिए सराहा है और जैसा कि मैंने कल कहा, वह ऊर्जा से भरपूर हैं!'

ये भी पढ़ें: 2 दिन...14 घंटे कुर्सी पर बैठकर ऐसा लुक अपना रहे हैं आर माधवन, जानें क्यों?

भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के उद्घाटन के अवसर पर आमिर खान, ए आर रहमान, परिणीति चोपड़ा, दिव्या दत्ता और कई अन्य फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीवी राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और रामदास अठावले भी इस समारोह में शरीक हुए थे.

Source : News Nation Bureau

PM modi Jitendra
Advertisment
Advertisment
Advertisment