Advertisment

निक और प्रियंका ने जीता दिल अपने फैंस से मिलने अस्पताल पहुंची, जानें फिर क्या हुआ

जोर्डन ने कॉन्सर्ट में उपस्थित न हो पाने के कारण जोनास भाईयों से अस्पताल आकर उनसे मिलने का अनुरोध किया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
निक और प्रियंका ने जीता दिल अपने फैंस से मिलने अस्पताल पहुंची, जानें फिर क्या हुआ
Advertisment

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने जोनास भाईयों के साथ अस्पताल में भर्ती एक अस्वस्थ प्रशंसक से मिल कर उसे एक अनोखा सरप्राइज दे दिया. पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अपने कॉन्सर्ट से पहले निक, जो और केविन प्रियंका के साथ एक स्थानीय अस्पताल में अपने युवा प्रशंसक लिली जोर्डन से मिलने पहुंचे. लिली की कीमोथेरेपी चल रही है.

जोर्डन ने कॉन्सर्ट में उपस्थित न हो पाने के कारण जोनास भाईयों से अस्पताल आकर उनसे मिलने का अनुरोध किया था.

यह भी पढ़ें: अब हिमेश रेशमिया के इस सुपरहिट सॉन्ग को रानू मंडल ने दी अपनी आवाज, देखें VIRAL VIDEO

जोर्डन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं कल आपके कॉन्सर्ट में आना चाहती थी, लेकिन इसकी जगह मैं अपनी कीमोथेरेपी करा रही हूं. अगर आप सब यहां आना चाहते हैं, तो मैं आपको अपना अपना रूम नंबर दूंगी."

इस पोस्ट ने जोनास भाईयों का ध्यान खींचा और वे जोर्डन से मिलने अस्पताल पहुंच गए. प्रियंका से मिलने के बाद जोर्डन ने प्रियंका को 'खूबसूरत' भी कहा.

यह भी पढ़ें: वाणी कपूर के साथ 'घुंघरू' पर नाचेंगे ऋतिक रोशन, वॉर का पहला गाना होगा रिलीज

सबसे मिलने के बाद जोर्डन ने लिखा, "वाह. सोशल मीडिया की शक्ति. आप लोगों ने कर दिखाया. आप सबने मेरे दर्दनाक कीमो सेशन को खास और यादगार बना दिया. मुझसे मिलने आने के लिए और अपना वक्त देने के लिए शुक्रिया जोनास भाईयों. सचमुच मेरी जिंदगी बन गई."

Source : IANS

Priyanka And Nick Jonas Photos Actor Priyanka Chopra nick jonas
Advertisment
Advertisment
Advertisment