बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सफलता के झंडे गाड़ चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है।
अपने फिल्मी क्षेत्र के अलावा सामाजिक कार्यों में भी अव्वल रहने वाली प्रियंका यूनिसेफ (UNICEF) की ग्लोबल गुडविल एंबेसडर भी है।
पिछले 12 सालों से यूनिसेफ से जुड़ी पीसी इन दिनों जॉर्डन की राजधानी अमान में है।
उन्होंने यूनिसेफ के 'जॉर्डन कंट्री ऑफिस' में छोटे बच्चों को साथ वक़्त गुजरा और उन पलों को इंस्टाग्राम पर साझा किया।
वीडियो में प्रियंका बच्चों के साथ खेलती नजर आई साथ में अंग्रेजी और हिंदी भाषा सिखाती हुईं भी दिखीं।
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Sep 10, 2017 at 2:07am PDT
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Sep 10, 2017 at 1:21am PDT
और पढ़ें: केआरके पर भड़की कंगना की बहन रंगोली, ट्विटर बना जंग का मैदान
बच्चों की मदद करने जॉर्डन पहुंची प्रियंका सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई। रविंद्र गौतम नाम एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रियंका को देश के गांव में भी जाना चाहिए, जहां के बच्चे भूखे हैं और खाना के इंतजार में हैं।'
I would request @priyankachopra that do visit rural areas of India where malnourished kids waiting for food. #MissionForChildren https://t.co/VTKdrRBUkr
— Ravindra Gautam (@RavindraGautam_) September 10, 2017
इसका करारा जवाब देते हुए प्रियंका ने लिखा, 'मैं यूनिसेफ के साथ 12 सालों से काम कर रही हूं और ऐसी कई जगाहों पर जा चुकी हैं। तुमने क्या किया है? एक बच्चे की परेशानी दूसरे से कम कैसी?'
Ive worked w/ @UNICEFIndia for 12 yrs&visited many such places. What have u done @RavindraGautam_ ?Y is 1 childs prob less imp than another? https://t.co/GaxeKyXDrK
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 10, 2017
बॉलीवुड प्रोजेक्ट पर करेंगी काम
प्रियंका चोपड़ा एक्टर आमिर खान के साथ सिल्वरस्क्रीन पर नजर आएंगी।
राकेश शर्मा की बायोपिक में देसी गर्ल 'दंगल' स्टार आमिर खान की बीवी के रोल में नजर आ सकती है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2018 में शुरू होगी।
पहली बार बड़े पर्दे पर अमीर खाना और प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी और ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
और पढ़ें: सनी-बॉबी देओल की 'पोस्टर बॉयज' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानें कलेक्शन
Source : News Nation Bureau