Anant Ambani Barat: अनंत अंबानी आज 12 जुलाई को दूल्हा बन गए हैं. वो अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट संग शादी रचाने जा रहे हैं. इस ग्रैंड शादी में देश-दुनिया से दिग्गज बिजेनसमैन, सेलिब्रिटीज और राजनेता शामिल होने वाले हैं. फिलहाल, अनंत अंबानी की बारात चढ़ रही है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. एक वीडियो में हम अनिल कपूर को दिल खोलकर डांस करते हुए देख सकते हैं. अनंत अंबानी की बारात में बॉलीवुड स्टार्स ने चार चांद लगा दिए हैं. सभी बारातियों को दिल खोलकर डांस करते देखा सकता है. इतना ही नहीं एक वीडियो में प्रियंका चोपड़ा भी डांस करने से खुद को रोक नहीं पाई हैं.
ये भी पढ़ें- Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी की शादी के लिए खास इंडिया आईं प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस भी हुए स्पॉट
प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह का जबरदस्त डांस
पैपराजी इंस्टा हैंडल विरल भयानी ने अनंत अंबानी की बारात से कुछ वीडियो साझा किए हैं. इनमें बॉलीवुड स्टार्स बारात में झूमकर नाचते दिख रहे हैं. खासतौर पर प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह को डांस करते हुए देखा जा सकता है. दोनों मस्ती में नाच रहे हैं. सपने में मिलती है गाने पर रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा का ताबड़तोड़ डांस वायरल हो रहा है. पीले रंग के लहंगे में प्रियंका कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं रणवीर सिंह की एनर्जी हमेशा की तरह हॉट है.
अनिल कपूर ने उठाया गर्दा
एक और वीडियो में हम अनिल कपूर को अपने ब्लॉकबस्टर गाने माय नेम इज लखन पर डांस करते देखा जा सकता है. दिग्गज अभिनेता ब्लैक शेरवानी में हुक स्टेप्स करते हैं और बाकी स्टार्स भी उनके साथ जुड़ जाते हैं. अनिल कपूर सबसे ज्यादा एक्टिव बाराती लग रहे हैं.
बारात से सामने आए एक और लीक वीडियो में प्रियंका चोपड़ा दूल्हे के पिता मुकेश अंबानी के गले लगती नजर आ रही हैं. बारातियों में अनन्या पांडे, सुहाना खान, शनाया कपूर, सारा अली खान समेत बहुत से स्टार्स शामिल हैं.
एक वीडियो में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रणवीर सिंह और अनिल कपूर उनको ज्वॉइन करते हैं. इसके अलावा दूल्हा बने अनंत अंबानी भी थिरक रहे हैं.
अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट से पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों के साथ शादी करने वाले हैं. मुख्य समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को शुभ विवाह के साथ शुरू हो चुके हैं. समारोह शनिवार, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद के साथ जारी रहेगा. अंतिम कार्यक्रम, मंगल उत्सव या विवाह समारोह, रविवार, 14 जुलाई को होगा.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau