Advertisment

बॉलीवुड के डायरेक्टर सावन कुमार का निधन, सलमान खान ने जताया दुख

फिल्ममेकर और डायरेक्टर सावन कुमार (Sawan kumar) का निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 4:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है मल्टिपल आर्गेन फेलियर की वजह से उनकी मौत हुई है.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
sawan kumar  1

सावन कुमार ( Photo Credit : social media)

Advertisment

फिल्ममेकर और डायरेक्टर सावन कुमार (Sawan kumar) का निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 4:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है मल्टिपल आर्गेन फेलियर की वजह से उनकी मौत हुई है. वो लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से ग्रस्त थे. कल उन्होंने दिल मे तकलीफ होने की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनाई हुई थी. लेकिन आज शाम उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 

सावन कुमार टाक बॉलीवुड (Bollywood) के उन निर्माता निर्देशक में से थे जिन्होंने कई बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. वहीं उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी काम किया है. बता दें उन्होंने सौतन और सनम बेवफा जैसी फिल्मों को भी डायरेक्ट किया था. वहीं उन्होंने चांद का टुकड़ा और सावन द लव सीजन को भी डायरेक्ट किया है. 'सावन द लव' सीजन उनका आखिरी निर्देशन था, जिसे उन्होंने 2006 में बनाया था. आज उनकी मौत से पूरा देश सदमे हैं. बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी उनकी मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, मेरे प्रिय सावन जी भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. मैं आपकी हमेशा से इज्जत करता हूं.

ये भी पढ़ें-कॉमेडी नहीं 'The Kapil Sharma show' में होगा अब टीवी सीरियल जैसा ड्रामा!

19 फिल्मों को किया प्रड्यूस

वहीं सावन कुमार ने अपनी फिल्मों की कहानी और गानों के अलावा दूसरी फिल्मों के गाने भी लिखे हैं. उन गानों में प्यार की कश्ती में, चांद सितारे जैसे गाने के बोल भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्टस के मताबिक उन्होंने अब तक 19 फिल्मों को प्रड्यूस किया है. अपने करियर की शुरुआत फिल्म नैनिहाल से की थी. ये पहली फिल्म थी जो उन्होंने प्रोड्यूस की थी. इस फिल्म को नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. 

May u rest in peace my dear Sawaan ji. Have always loved n respected u. pic.twitter.com/SH3BhYxco8

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2022

HIGHLIGHTS

  • बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ कर चुके हैं काम
  • लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से ग्रस्त थे
  • करियर की शुरुआत फिल्म नैनिहाल से की थी

Source : News Nation Bureau

Salman Khan film producer fim director sawan kumar
Advertisment
Advertisment