Project K Teaser: साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट K' को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था. फिल्म के असली नाम को लेकर मेकर्स ने काफी बज क्रिएट किया था. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर 'प्रोजेक्ट K' क्या है? अब फिल्म डायरेक्टर नाग अश्विन (Naag Ashwin) ने टीजर के साथ फिल्म के नाम की घोषणा करके सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं. 20 जुलाई को अमेरिका के सैन डिएगो के कॉमिक-कॉन में प्रोजेक्ट K का टीजर लॉन्च किया गया था. फिल्म का नाम 'कल्कि 2898 AD' (Kallki 2898 AD) रखा गया है. इसमें साउथ स्टार प्रभास, बॉलीवुड शंहशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) काफी पावरफुल रोल में नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि 'प्रोजेक्ट K' का नाम भगवान विष्णु के अवतार कल्कि के नाम पर रखा गया है. टीजर देख आपको मार्वल स्टूडियो की वाइव्स आ सकती हैं.
कल्कि 2898 एडी का टीजर और फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. ऐसा पहली बार है जब किसी इंडियन फिल्म का पोस्टर सैन डिएगो के कॉमिक-कॉन में लॉन्च किया गया है. यहां साउथ और बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स से सजी फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर पेश किया गया है. कल्कि 2898 एडी एक साइंस-फिक्शन फिल्म है. इसमें भविष्य की कहानी दर्शाई जाएगी. टीजर में सबसे पहले आम जनता को दुखों से परेशान दिखाया गया है. फिर भगवान विष्णु कल्कि का अवतार लेकर धरती पर उतरते हैं. आदिपुरुष में भगवान राम बनने के बाद अब प्रभास कल्कि अवतार में दिखने वाले हैं. प्रभास का लुक काफी हद तक आइरन मैन से कॉपी दिखता है. टीजर में अमिताभ बच्चन का लुक काफी खतरनाक हैं, यहां तक की एक झलक में बिग बी को पहचानना भी मुश्किल है. वहीं दीपिका पादुकोण हमेशा की तरह जाबांज खिलाड़ी बनी हैं.
फिल्म का टीजर जबरदस्त एक्शन और खतरनाक वीएफएक्स से भरा है. दर्शकों को पहली बार किसी इंडियन फिल्म से मार्वल स्टूडियो वाली वाइव्स आएंगी. प्रोजेक्ट के में प्रभास का सुपरहीरो लुक भी फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा देगा. लंबे समय से पुराणों के अनुसार कहा जाता रहा है कि कलियुग के अंत में भगवान विष्णु कल्कि रूप में अवतार लेंगे. सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार अर्धम को खत्म करने और सतयुग के पुनरुत्थान ये अवतार होगा. ऐसे में प्रोजेक्ट K इस धारणा पर आधारित नजर आती है.
'प्रोजेक्ट के' एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे कई हजार करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है. फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण लीड हीरोइन हैं. अमिताभ बच्चन के अलावा लीजेंड्री एक्टर कमल हासन भी इसमें अहम रोल निभा रहे हैं. दीपिका के अलावा हिंदी सिनेमा की एक और एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी इसका हिस्सा हैं. फिल्म दो भागों में रिलीज़ होगी, पहली किस्त 12 जनवरी 2024 को रिलीज़ होगी.
Source : News Nation Bureau