देश में एक तरफ जहां वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोग आज पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 14 फरवरी साल 2019 का दिन भारत के लिए वो काला दिन साबित हुआ जिसने हमारे देश के 40 बहादुर जवानों की जान ले ली. पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस पर हमला किया जिसमें भारत के 40 जवान शहीद हो गये. आज भी लोग इस घटना को सोच सिहर उठते हैं. देश में आज आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Pulwama Attack: पाकिस्तान पर भारी पड़ते हैं बॉलीवुड फिल्मों के ये दमदार डायलॉग
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'पुलवामा में आज के दिन अपनी जान गंवाने वाले हमारे सभी वीर जवानों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. हम उनके और उनके परिवारों के सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे.'
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने ट्वीट में लिखा, '14th Feb, 2019!! पुलवामा के शहीदों को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजली!! इन शहीदों के परिवार के सदस्यों को मेरा शत शत नमन.'
देश आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले की तीसरी बरसी मना रहा है और इस मौके पर भयावह हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. सोशल मीडिया पर पुलवामा के नाम हैशटैग भी ट्रेंड हो रहा है. प्रधानमंत्री से लेकर राजनीतिजगत के बड़े-बड़े महारथी शहीदों को याद कर रहे हैं.