एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की हादसे में मौत (Deep sidhu died) हो गई है. जानकरों की माने तो खरखौदा सोनीपत के पास उनकी गाड़ी की टक्कर (Deep sidhu accident)हो गई थी. उनके साथ दो दोस्त भी थे जो घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी गाड़ी की टक्कर किसी कंटेनर के साथ करनाल टोल प्लाजा के पास हुई थी. वह स्कॉर्पियो गाड़ी में सफर कर रहे थे. हादसे में उनके साथ 1 महिला भी थी. दीप सिद्धू का शव खरखौदा अस्पताल में है और वहां से सोनीपत भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- अब Oscar 2022 में आम लोग बनेंगे जज, मिल रहा है सुनहरा मौका
किसान आंदोलन से चर्चा में आए
दीप सिद्धू उस समय चर्चा में आये जब पिछले साल कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकाली. उसी दौरान कुछ लोगों ने लाल किले पर चढ़कर धार्मिक झंडा लगा दिया था. इस मामले में दीप सिद्धू पर आरोप लगा था कि उन्होंने आंदोलनकारियों को भड़काया है. इसके बाद से बताया गया था कि इन्हे धमकियां मिलनी शुरुर हुई थी.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में Item Song करने के बाद लापता हुईं ये एक्ट्रेसेस, अब ऐसा है इनका हाल
Source : News Nation Bureau