अभिनेता आर माधवन ने सोमवार को कहा कि हॉर्वर्ड में भारत सम्मेलन के 14वें संस्करण में भाषण देना 'अविस्मरणीय' अनुभव था। यह अमेरिका में छात्रों की तरफ से भारत को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मेलन है।
इस सम्मेलन में कई लोकप्रिय भारतीय शख्सियत ने भाग लिया, जिनमें जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और तेलुगू अभिनेता/नेता पवन कल्याण प्रमुख हैं।
इस मौके पर मनीष मल्होत्रा के साथ की अपनी तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए माधवन ने लिखा, 'हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल के छात्रों के साथ, अविस्मरणीय समय।'
भारत सम्मेलन के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, माधवन का संबोधन बेहद परिपक्व और मजेदार था। माधवन इस मौके पर अनिता डोगरे के डिजायन किए गए सूट में थे और रिशिका देवनानी ने उन्हें सजाया था।
ये भी पढ़ें: धोनी के बाद अब तेंदुलकर की बायोपिक- अ बिलियन ड्रीम्स सचिन ने रिलीज किया पोस्टर
हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय के स्नातक छात्रों के हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल और हॉर्वर्ड केनेडी स्कूल में इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें उद्यमी नेतृत्व, मनोरंजन उद्योग के पेशेवर और अन्य नेतृत्वकर्ताओं ने वैश्विक नेतृत्व के लिए भारत की राह के बारे में विचार-विमर्श किया।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के फैंस के लिए अच्छी खबर, फिर से देख सकेंगे टीवी सीरियल 'सर्कस'
Source : IANS