बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) ने अपने एक्टिंग टैलेंट से सभी का दिल जीता हुआ है. अभिनेता अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. साथ ही अब आर माधवन (R Madhavan) एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं. बता दें कि, अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) इन्वेंटर गोपालस्वामी डोरिसामी नायडू (Gopalswamy Doraisamy Naidu) की बायोपिक में दिखाई देने वाले हैं, जिन्हें 'भारत का एडिसन' (Edison Of India) भी कहा जाता है.
आपको बता दें कि, इस बायोपिक का निर्माण मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट लिमिटेड (Mediaone Global Entertainment Limited) द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं किया गया है. प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा था, "मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने जीडी नायडू चैरिटी के साथ मिरेकल मैन #GDNaidu के जीवन और उपलब्धियों पर एक बायोपिक बनाने के लिए साइन किए हैं, जिसमें @ActorMadhavan लीड रोल में हैं."
Mediaone Global Entertainment Limited signed with GD Naidu charities to make a Biopic on the life and achievements of Miracle man #GDNaidu with@ActorMadhavan as the lead.@ActorMadhavan@Mediaone_M1@ActressGheetha@vijaymoolan@ProSrivenkatesh pic.twitter.com/hkbUYVrgcs
— Mediaone Global Entertainment Limited (@Mediaone_M1) April 6, 2023
पहले पोस्टर की बात करें तो, बायोपिक के पहले पोस्टर में एक गंजे आदमी को कैमरे की तरफ पीठ करके दिखाया गया है, जो एक गैरेज में खड़ा था और कार की तरफ देख रहा था. जीडी नायडू एक इन्वेंटर , इंजीनियर और बिजनेसमैन थे. उन्हें भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटर बनाने का श्रेय दिया जाता है. नायडू ने यांत्रिक, विद्युत और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
यह भी पढे़ें- Ameesha patel Controversy: 'गदर 2' एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ जारी हुआ वारंट, लगे धोखाधड़ी के ये गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें - Rakhi Sawant Controversy: रमजान में क्यों ट्रोल हो रही हैं राखी सावंत...? एक्ट्रेस की नमाज को लेकर मचा बवाल
आर माधवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो, आखिरी बार एक्टर को बायोपिक 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) में देखा गया था जो उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी. यह फिल्म इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित थी.