शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें दिखाने के आरोप में सोमवार देर रात गिरफ्तार (Raj Kundra Arrested) किया था. राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी आज समाप्त हो रही है, लिहाजा पुलिस ने उन्हें आज मुंबई की किला कोर्ट में पेश करेगी. जानकारी के मुताबिक राज को थोड़ी ही देर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. क्राइम ब्रांच की टीम कोर्ट से राज की रिमांड को बढ़ाने की गुजारिश कर सकती है. कुंद्रा के साथ उनकी कंपनी के आईटी इंजीनियर रयान थॉर्प की भी कोर्ट में पेशी होगी.
ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने किया पहला पोस्ट, लिखी ये बात
पिछली सुनवाई में क्या हुआ था?
पिछली सुनवाई में पुलिस ने कोर्ट को बताया कि राज की कंपनी Vian के अकाउंट में काफी विदेशी मुद्रा है. इसलिए इस मामले की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए और राज को बाकी आरोपियों के साथ हिरासत में रहने की जरुरत है. पुलिस ने राज और रेयान जॉन की अधिकतम हिरासत की मांग की थी. वहीं कोर्ट में राज कुंद्रा के वकील Abaad Ponda ने तर्क दिया कि कुंद्रा की हिरासत की मांग "अवैध" है, और इसे नहीं दिया जाना चाहिए. पुलिस ने तर्क दिया कि कुंद्रा को हिरासत में लिए बिना आगे की जांच नहीं की जा सकती.
वहीं Abaad Ponda ने कोर्ट में तर्क दिया कि पुलिस ने राज का बयान लेने से पहले सेक्शन 41 के तहत समन नहीं दिया. बल्कि अपना पक्ष बताने का मौका दिए बिना राज को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पुलिस ने सेक्शन 420 और 67-ए के तहत मामला दर्ज किया है. अन्य सेक्शन के अलावा दोनों गैर-जमानती हैं और इसमें क्रमशः 7 साल और 5 साल की जेल है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया था.
ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा गुनाहगार साबित हुए तो इतने साल तक खानी होगी जेल की हवा !
राज पर कई धाराएं लगाई गईं
कोर्ट ने राज के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच के भी आदेश दिए थे. जिन आरोपों के तहत राज कुंद्रा पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292, 293, 420, 34 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धारा 67, 67ए व अन्य संबंधित धाराएं लगाई गई हैं. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी (Raj Kundra Arrested) और इस मामले के सामने आने से जहां बॉलीवुड में भी खलबली मची हुई है.
HIGHLIGHTS
- राज कुंद्रा की आज खत्म हो रही है कस्टडी
- जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं कुंद्रा- पुलिस
- पुलिस कस्टडी बढ़ाने की मांग कर सकती है