सुपरस्टार रजनीकांत ने अलग अंदाज में पीएम मोदी को जन्मदिन की दी बधाई
कंगना रनौत (Kangana Ranaut), आमिर खान (Aamir Khan) के बाद साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने भी बेहद खास अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 17 सितंबर को 70 साल के हो गए. 17 सितंबर, 1950 को जन्में पीएम नरेंद्र मोदी को इस खास अवसर पर जहां दुनिया भर से जन्मदिन के बधाई संदेश मिल रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut), आमिर खान (Aamir Khan) के बाद साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने भी बेहद खास अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है, और उनके लिए दुआ मांगी है.
रजनीकांत (Rajinikanth) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है, 'आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, आप जैसे मजबूत व्यक्तित्व को भगवान इस कठिन समय में और मजबूत बनाएं. जन्मदिन मुबारक हो.'
रजनीकांत (Rajinikanth) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और इस पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के अवसर पर देश-विदेश से शुभकामनाएं मिल रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तो जन्मदिन की शुभकामनाएं.'
एक मजबूत, सुरक्षित, आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण खपा देने वाले ऐसे महान नेता @narendramodi जी के नेतृत्व में माँ भारती की सेवा करने का अवसर मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है।
मैं देश के करोड़ों लोगों के साथ मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूँ।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं. उनके सूक्ष्म नेतृत्व, दृढ़ विश्वास और निर्णायक कार्रवाई से भारत को काफी फायदा हुआ है. वह गरीबों और हाशिए पर रहे लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस मौके पर 14 सितंबर से 20 सिंतबर तक सेवा सप्ताह मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी और अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों से साफ कहा है कि उनका जन्मदिन सादगी से मनाया जाए.