मुन्ना भाई, 3 इडियट और पीके जैसी कई शानदार फिल्में दे चुके राजकुमार हिरानी पर एक महिला ने सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक फिल्म 'संजू' के पोस्ट प्रोडक्शन के 6 महीनों के दौरान उनका शोषण किया गया है. महिला ने कहा कि विरोध करने पर हिरानी ने उन्हें फिल्म से निकालने तक की धमकी दी थी.
हिरानी के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही पीड़िता ने बताया कि उस वक्त उसने इस पर इसलिए एक्शन नहीं लिया क्योंकि वह अपनी नौकरी बचाना चाहती थी. अगर वह इसका विरोध करती तो हिरानी उसे इंडस्ट्री में नाम उन्हें बदनाम कर सकते थे.
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने राजू हिरानी की शिकायत संजू के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को एक ईमेल के जरिए दी थी. इस घटना के बाद विधु विनोद चोपड़ा ने राजू हिरानी से सभी कनेक्शन खत्म करने का फैसला लिया है. बता दें कि राजू हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के प्रोड्यूसर हैं. माना जा रहा है कि इन आरोपों के बाद राजू हिरानी का नाम क्रेडिट्स से हटा दिया जाएगा.
फिलहाल इन सब आरोपों को राजकुमार हिरानी ने झूठा बताया है. उनके वकील आनंद देसाई ने कहा कि ये सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. ये आरोप छवि खराब करने के उद्देश्य से किए गए हैं.