अभिनेत्री पत्रलेखा का कहना है कि पुरुषों का घर के कामों में हाथ बंटाना कोई अनोखी बात नहीं है. उनके प्रेमी-अभिनेता राजुकमार राव खुशी-खुशी घर के काम में उनकी मदद करते हैं. उन्होंने एरियल के विज्ञापन 'सन्स शेयर द लोड' के समर्थन में एक पैनल चर्चा में यह बात कही. इसकी मेजबानी टिस्का चोपड़ा ने की. इसमें राजकुमार और गौरी शिंदे भी मौजूद थे और उन्होंने कपड़े धोने पर ध्यान देने के साथ घरेलू कामों में लैंगिक असमानता के बारे में बात की.
पत्रलेखा ने कहा कि राजकुमार बेहद सहयोगी हैं. उन्होंने कहा, "क्या मजेदार है कि मैं एक मातृ-प्रधान समाज से हूं और मुझे एक प्रेमी (राजकुमार) मिला, जो हरियाणा से है और उनमें वह सब कुछ है, जो हम वहां के लोगों के बारे में नहीं सुनते. वह मेरे लिए खाना गरम करते हैं, जब हमारी नौकरानी नहीं आती तो वह घर में झाडू लगाते हैं या मेरे कपड़े आयरन करते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि जब हमारे घर के काम की बात आती है, तो उसमें हाथ बंटाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए."
क्या उन्हें लगता है कि धीरे-धीरे परिदृश्य बदल रहा है? उन्होंने कहा, "लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है. हम छोटे शहरों में जाते हैं, जहां बहुसंख्यक आबादी रहती है और जहां से बदलाव भी शुरू होना है."
बता दें कि हाल ही में सोनम कपूर, राजकुमार राव और अनिल कपूर की जोड़ी से सजी फिल्म Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. ये पहली बार है जब अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए हैं. फिल्म ने अब तक कुल 19.68 करोड़ की कमाई कर ली है.
(इनपुट आईएएनएस से)