राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म भीड़ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर की शुरुआत पीएम मोदी की उस ऐतिहासिक घोषणा से होती है जब उन्होंने देशभर में फुल लॉकडाउन का ऐलान किया था. लॉकडाउन की खबर ने देशभर में हलचल मचा दी थी. गरीब-मजदूर और मजबूर लोग दूर-दूर शहरों से अपने घर लौटने लगे थे. घर जाने के लिए जब कोई साधन नहीं मिला तो लोग पैदल ही चल पड़े. उन दिनों इस तरह की तस्वीरें सामने आईं कि लोगों को इमरजेंसी याद आ गई थी. फिल्म भी कुछ इसी तरह की फीलिंग लेकर आ रही है.
कई सीन लगेंगे देखे हुए
जैसा कि आप समझ ही गए होंगे कि ये फिल्म एक असल घटना पर आधारित है. इसमें आपको कई ऐसे सीन दिखेंगे जिन्होंने पहले आपको झकझोरा होगा. उन्हें इस तरह दोबारा पर्दे पर देखना एक हिला देने वाला एक्सपीरियंस होगा. 2 मिनट 40 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको लॉकडाउन के उस गहरे दर्द की झलक देखने को मिलेगी. सुनकर लगता है कि जिन लोगों पर यह सब असल में बीता होगा उनकी क्या हालत हुई होगी.
ब्लैक एंड व्हाइट में शूट हुई है फिल्म
अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में शूट की गई है. इस पर अनुभव सिन्हा का कहना है, भीड़ एक बहुत ही खास फिल्म है. यह एक ऐसी कहानी है जिसे ईमानदारी के साथ बताया जाना चाहिए. फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया है क्योंकि मैं अपने देश की नब्ज पकड़ना चाहता था. लॉकडाउन लगा तो पूरा देश बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा था. जब हम बीमारी और दूसरे मुद्दों पर परेशान हो रहे थे तो समाज का एक ऐसा वर्ग था जो उपेक्षित था और हमारे लिए अनदेखा था. भीड़ में बस इसी कहानी को सबके सामने लाने की कोशिश की गई है.