राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने के साथ दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब रही। इसी बीच फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती हुई नज़र आ रही है।
एक CRPF सब-इंस्पेक्टर ने 'न्यूटन' के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
सब-इंस्पेक्टर ने फिल्म में CRPF के गलत चित्रण का आरोप लगाया । दिल्ली कोर्ट ने यह याचिका स्वीकार कर ली है।
इससे पहले 'न्यूटन' पर ईरानी फिल्म 'सीक्रेट बैलेट' के कुछ अंश चुराने का आरोप लगे थे।
हालांकि, फिल्म 'सीक्रेट बैले' के निर्माता मार्को मुलर ने 'न्यूटन' में किसी भी प्रकार की साहित्यिक चोरी करने के दावों को ख़ारिज कर दिया था।
और पढ़ें: आंखों से रोमांस करने से पहले ऐसे हुआ था 'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश का मेकअप
इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर राजकुमार राव ने नूतन कुमार उर्फ न्यूटन का किरदार निभाया है। 'न्यूटन' नया लेकिन ईमानदार सरकारी क्लर्क है, जिसकी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के संकटग्रस्त नक्सलियों के प्रभाव वाले जंगली कस्बे में चुनावी ड्यूटी लगाई जाती है।
राजकुमार राव की 'न्यूटन' बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब रहीं थी। इस फिल्म ने क्रिटिक्स के साथ दर्शकों की भी खूब वाहवाही बटोरी थी।
महानायक अमिताभ बच्चन ने राजकुमार राव की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि 'न्यूटन' आंख खोलने वाली फिल्म है और इसे देखना चाहिए।
बता दें राजकुमार 'लव सोनिया', '5 वेडिंग्स', 'इत्तेफाक: इट हेप्पन्ड वन नाइट' और 'फन्ने खां' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।
और पढ़ें: VIDEO: तीसरी कड़ी के साथ फिर डराने आएगी 'Annabelle', रिलीज़ डेट आउट
Source : News Nation Bureau