अपने दमदार अभिनय से किसी भी किरदार में जान डाल देने वाले एक्टर राजकुमार राव की 'न्यूटन' ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है। इसके साथ ही ये फिल्म सोशल मीडिया पर निशाने पर भी आ गई है।
कुछ यूजर ने फिल्म को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि 'दंगल' को ऑस्कर की रेस में होना चाहिए था, वहीं कुछ लोगों ने ज्यूरी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
राजकुमार राव की न्यूटन बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयब रही थी।
It was bound to happen ( #Newton out of #Oscar )..India lost an opportunity to win #Oscar by not sending #Dangal as official entry. Politics cost a proud moment for all indians.
— Sunil Patel (@isunilpatel) December 15, 2017
#Newton out of Oscars
Biased committee responsible in India
Films like #Ventilator were more deserving— Drprakashghag (@prakashghag) December 15, 2017
Isase achchha to yah hota ki Dangal Ya Bahubali nominate hoti .
— Amit Dubey (@AmitDubeyAMPGC) December 15, 2017
#Dangal deserve to oscar
— Garvit Singh Garry (@garry_garvit) December 16, 2017
Plagiarism rocks
— jamal belal (@JimBell149) December 15, 2017
इन ट्रोल का जवाब देते हुए हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा, 'जो लोग फिल्म का ऑस्कर की रेस से बाहर होने का मजाक उड़ा रहे हैं, मैं उनके लिए असंसदीय भाषा इस्तेमाल करने पर मजबूर हो रहा हूं। 'न्यूटन' अभी तक की बेस्ट फिल्मों में से एक है।'
Am tempted to use unparliamentary language with all those who are rejoicing and trolling me on the fact that Newton did not make it to the Oscars. Oscars or no Oscars it remains one of the finest films made in our country in a long time.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) December 15, 2017
दरअसल, सीवी रेड्डी की अध्यक्षता वाले फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी ने ऑस्कर के लिए 'न्यूटन' को चुना था। उन्होंने 26 भारतीय भाषाओं की फिल्मों में से राजकुमार की मूवी को सिलेक्ट किया।
और पढ़ें: कमल हासन ने कांग्रेस अध्यक्ष को दी बधाई, कहा- मुझे राहुल गांधी पर पूरा भरोसा
गौरलतब है कि 'न्यूटन' फिल्म पर हॉलीवुड फिल्म की कॉपी का आरोप लगा गया, जिसको लेकर फिल्म निर्माता अनुराग बासु राजकुमार राव के बचाव में उतरे और उन्होंने उनका पक्ष लिया।
वहीं दूसरी और फिल्म को आलोचकों, समीक्षकों के अलावा बॉलीवुड सितारों ने भी काफी सराहा था। महानायक अमिताभ बच्चन ने राजकुमार राव की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि 'न्यूटन' आंख खोलने वाली फिल्म है और इसे देखना चाहिए।
बता दें राजकुमार 'लव सोनिया', '5 वेडिंग्स', 'इत्तेफाक: इट हेप्पन्ड वन नाइट' और 'फन्ने खां' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।
और पढ़ें: गुजरात चुनाव: मतगणना से एक दिन पहले जिग्नेश मेवाणी की सीट समेत 6 बूथों पर पुनर्मतदान
Source : News Nation Bureau