राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को आज कौन नहीं जानता. वो कॉमेडी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. वो फिलहाल स्टैंड-अप कॉमेडी में इतने सक्रिय नहीं हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वो आए दिन किसी-न-किसी विषय पर अपनी राय रखते रहते हैं. इस बीच हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें वो बीजेपी (Bhartiya Janata Party) को छोड़ने वाले नेताओं पर बात करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ नेताओं का नाम लेकर उन पर जबरदस्त कटाक्ष किया है.
बता दें कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर पेज से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे कहते नज़र आ रहे हैं, 'बीजेपी में टिकट न मिलने के कारण उदित राज (Udit Raj), शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughna Sinha) ने बीजेपी को छोड़ दिया. आज ये लोग काफी सफल हैं. उदित राज अमेरिका के राष्ट्रपति हैं, शत्रुघ्न सिन्हा बेल्जियम के प्रधानमंत्री हैं. इसी तरह अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीजेपी को छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को भूटान का काउंसलर बनाने जा रहे हैं और दारा सिंह युगांडा के राष्ट्रपति हैं.' इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'पूर्व में बीजेपी छोड़कर जाने वाले नेता आज बहुत कामयाब हैं!!' कॉमेडियन के इस ट्वीट को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं करीब 6 हजार लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है. राजू का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है.
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने (Raju Srivastav) बीजेपी के समर्थन में कोई ऐसा बयान दिया हो और सभी पार्टियों को फटकार लगाई हो. इससे पहले भी उन्होंने एक सीरियस कॉमेडी करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) को राजा बताया था, जबकि बीजेपी (BJP) को 'बर्तन, झाड़ू, पोछा' पार्टी बताया था. उनका कहना था कि देश में केवल बीजेपी ही राष्ट्रीय पार्टी है. बाकी सभी पारिवारिक या क्षेत्रीय पार्टियां हैं.
Source : News Nation Bureau