Advertisment

गांधी जयंती पर रिलीज होगी 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर', स्वच्छ भारत अभियान पर होगी आधारित

'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' बस्तियों में रहने वाले चार बच्चों की दोस्ती पर आधारित फिल्म है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
गांधी जयंती पर रिलीज होगी 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर', स्वच्छ भारत अभियान पर होगी आधारित

राकेश ओमप्रकाश मेहरा (फाइल फोटो)

Advertisment

फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' इस साल गांधी जयंती के अवसर पर रिलीज होगी। यह फिल्म महात्मा गांधी से प्रेरित है। 

मेहरा ने बताया, 'यह दो अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म गांधीजी से प्रेरित है, इसलिए यह प्रासंगिक तारीख है।'

उन्होंने कहा, 'हम फिल्म को अभी रिलीज कर सकते थे, लेकिन यह राष्ट्रपिता के सम्मान में है..इसलिए..।'

'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' बस्तियों में रहने वाले चार बच्चों की दोस्ती पर आधारित फिल्म है। एक बच्चा अपनी एकल मां के लिए शौचालय बनाना चाहता है और इसके लिए प्रधानमंत्री से गुजारिश करता है।

फिल्म को मेहरा ने मुंबई की झुग्गियों में फिल्माया है। फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अंजलि पाटिल ने काम किया है।

ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि फिल्म में गांधी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि फिल्म में महात्मा गांधी के विचारों का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा।

बता दें कि यह फिल्म गांधीग्राम की यात्रा से प्रेरित होगी, जिसमें अधिक शौचालय बनाने के फायदे बताने की कोशिश होगी। 

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव पर बोले सुपरस्टार रजनीकांत, कहा- राज्यपाल ने 15 दिन का समय देकर उड़ाया लोकतंत्र का मजाक

Source : IANS

gandhi-jayanti Prime Minister Rakeysh Omprakash Mehra Mere Pyare Prime Ministe Anjali Patil
Advertisment
Advertisment
Advertisment