Advertisment

काम की सराहना होने पर रकुल प्रीत सिंह होती हैं खुश, कही ये बात

2014 में फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करने वाली रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने  आउटसाइडर टैग को काफी अच्छे से हैंडल किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
rakulpreet

रकुल प्रीत सिंह एक सेल्फमेड स्टार हैं( Photo Credit : फोटो- @rakulpreet Instagarm)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) एक सेल्फमेड स्टार हैं. 2014 में फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करने वाली रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने आउटसाइडर टैग को काफी अच्छे से हैंडल किया है, और वे आज हिंदी फिल्म उद्योग में सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक है. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपनी सफलता का श्रेय अपनी काबिलियत को न मानने और स्टारडम ना खोने के डरने को देती है. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) मीडिया को बताती है, ''आखिरकार यह तब होता है जब लोग आपके काम की सराहना करना शुरू करते हैं. ये वही है जिसके लिए आप काम करते हैं. एक मुस्कान जो आप किसी के चेहरे पर लाते हैं या जब वे आते हैं और कहते हैं कि हमें आपकी वह फिल्म पसंद आई. यह सब आपको खुशी देता है.''

यह भी पढ़ें: बचपन में बेहद क्यूट थीं सनी लियोन, पति डेनियल ने शेयर की Photo

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)ने आगे कहा, ''मैं उस तरह की व्यक्ति नहीं हूं जो डर में रहती है. मैं कुछ भी नहीं लेकर आई थी और मैं हमेशा उज्जवल पक्ष देखती हूं कि मुझे वहां मौका मिला जहां इतने सारे लोग फिल्में करना चाहते हैं. मैं अपने सपने को जी रही हूं.'' रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों में से हैं, और उनके पास फिल्मों की लंबी लाइन है. 

यह भी पढ़ें: आदित्य चोपड़ा ने उठाया सराहनीय कदम, YRF के गोल्डन जुबली के जश्न के पैसे का ऐसे करेंगे इस्तेमाल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

वर्तमान में, रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ओटीटी फिल्म 'सरदार का ग्रेंडसन' की रिलीज का इंतजार कर रही है, जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर हैं. अमिताभ बच्चन और फिल्म के अभिनेता निर्देशक अजय देवगन के साथ उनकी 'मायडे' आ रही है. 'अटैक' में, रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी. उसके पास अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'थैंक गॉड', कमल हासन की 'इंडियन 2' और आयुष्मान खुराना स्टारर 'डॉक्टर जी' भी है. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) कहती हैं कि दर्शकों से बहुत प्यार मिलता है और यही सोच काम करने का जज्बा देती है और मनोरंजन की उम्मीद करनी चाहिए, विभिन्न प्रकार के काम करने की कोशिश करनी चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • रकुल प्रीत सिंह एक सेल्फमेड स्टार हैं
  • रकुल प्रीत सिंह ने 2014 में फिल्म 'यारियां' से करियर की शुरुआत की थी
  • रकुल प्रीत सिंह के पास आने वाले समय में कई फिल्में हैं
rakul-preet-singh Rakul Preet Singh post rakul preet singh Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment