फिल्म निमार्ता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लोगों के साथ ये जानकारी शेयर की है. रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने अपने पोस्ट में बताया कि वह वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद कोविड (Covid 19) पॉजिटिव निकले हैं. रमेश तौरानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं जांच में कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और बीएमसी को सूचित किया है. मैं सभी सावधानियों का पालन कर रहा हूं और ठीक होने के लिए दवाइयां ले रहा हूं. यदि आपने पिछले 2 सप्ताह में मुझसे इंटरेक्ट किया है तो कृपया जांच करवाएं. मैंने अपनी पहली वैक्सीन खुराक ली है. जल्द ही इससे ठीक होने की उम्मीद है. कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें!'
यह भी पढ़ें: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को हुआ कोरोना, खुद को किया क्वारंटाइन
कई बॉलीवुड हस्तियां हाल ही में कोविड से संक्रमित हुई हैं. बुधवार को, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की टीम ने घोषणा की कि अभिनेता कोविड से संक्रमित हो गए हैं और घर पर क्वारंटीन में हैं. सोमवार को अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह कोविड से संक्रमित हो गए हैं. हाल ही में जांच में कोविड पॉजिटिव निकली अन्य बॉलीवुड हस्तियों में अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), फिल्मकार संजय लीला भंसाली, अभिनेता मनोज वाजपेयी, सिद्धांत चतुवेर्दी, तारा सुतारिया और अभिनेता-फिल्मकार सतीश कौशिक शामिल हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के तेजी से फैलने वाले विदेशी खतरनाक वैरिएंट के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और ब्राजील के नए वैरिएंट्स के 795 मरीज मिले हैं. 18 मार्च को देश ने इन वेरिएंट्स के साथ कुल 400 मामले दर्ज किए थे और 4 मार्च को 242 थे. आंकड़ों से पता चला है कि केवल दो सप्ताह में मामले दोगुने हो गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पंजाब की तरफ से भेजे गए 401 नमूनों में से 81 फीसदी में नया स्ट्रेन मिला है महाराष्ट्र में रोजाना कोरोना मामलों का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना वायरस से संक्रमित हुए फिल्ममेकर रमेश तौरानी
- रमेश तौरानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी शेयर की है