Ranbir Kapoor Bought Adipurush Ticktes: पैन इंडिया फिल्म आदिपुरुष जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके ट्रेलर और गाने पहले ही दर्शकों के बीच धूम मचा रहे हैं. प्रभास और कृति सेनन को राघव और जानकी के किरदार में देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है. फिल्म के एडवांस टिकट बुकिंग भी शुरू होने वाली है. रिलीज से पहले 'ब्रह्मास्त्र' एक्टर रणबीर कपूर ने आदिपुरुष के टिकट बुक कर लिए हैं. उन्होंने ये टिकट कुछ खास वजह से खरीदे हैं.
'आदिपुरुष' में साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) भगवान राम के अवतार में दिखेंगे. एक्ट्रेस कृति सेनन माता सीता का किरदार निभा रही हैं. वहीं सैफ अली खान रावण बनकर सबको डराएंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी चर्चा में रहा है. फिल्म प्रमोशन के बीच 'आदिपुरुष' के एडवांस टिकट बुकिंग चल रही है. इस बीच एक्टर रणबीर कपूर ने 'आदिपुरुष' के लगभग 10 हजार टिकट खरीदे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर बेघर और गरीब बच्चों के लिए फिल्म के 10,000 टिकट बुक करने वाले हैं.
#Xclusiv… RANBIR KAPOOR TO BOOK 10,000 TICKETS OF ‘ADIPURUSH’ FOR UNDERPRIVILEGED CHILDREN… OFFICIAL POSTER…#RanbirKapoor #Adipurush #Prabhas #KritiSanon #SaifAliKhan #SunnySingh #DevdattaNage pic.twitter.com/k30OUNvO9G
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 8, 2023
रणबीर से पहले 'द कश्मीर फाइल्स' प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने भी 'आदिपुरुष' के 10 हजार टिकट खरीदने की बात कही है. उन्होंने सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चे, अनाथालयों और वृद्धाश्रमों को मुफ्त में 10,000 से ज्यादा टिकट देने का फैसला किया है.
फिल्म को हाल ही में सेंसर बोर्ड से यू-सर्टिफिकेट मिला है. ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार द्वारा निर्मित, यह फिल्म रामायण पर आधारित है. इसमें प्रभास, कृति सनोन, सैफ अली खान, सनी सिंह, और देवदत्त नाग लीड रोल में हैं. 'आदिपुरुष' एक बड़े बजट की फिल्म है जो 500 करोड़ रुपये में बनी अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक कही जा रही है.
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी 'आदिपुरुष' 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म रिलीज से पहले काफी विवादों में आई थी. इसके वीएफएक्स पर काफी बवाल मचा था. हालांकि, कुछ बदलावों के साथ मेकर्स ने इसका ट्रेलर दोबारा रिलीज किया था.