Banner

Randeep Hooda: विदेशी गर्लफ्रेंड के साथ लंच डेट पर निकले रणदीप हुड्डा, क्या शादी की है तैयारी ?

Randeep Hooda: रिपोर्ट के मुताबिक, रणदीप हुडा और लिन लैशराम जल्द ही शादी करने की तैयारी में हैं

News Nation Bureau | Edited By : Kalpana Sheetal | Updated on: 20 Nov 2023, 05:47:14 PM
Randeep Hooda with girlfriend

Randeep Hooda with girlfriend (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

Randeep Hooda Lin Laishram: बॉलीवुड एक्टर और हरियाणवी छोरे रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda Wedding) की शादी की खबरें सामने आ रही हैं. लंबे समय से एक्टर का नाम एक विदेशी मैम के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि, अभी तक रणदीप ने अपनी लव-लाइफ को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है. रिपोर्टस में ऐसा कहा जा रहा है कि 'मर्डर 3' एक्टर लिन लैशराम (Lin Laishram) को डेट कर रहे हैं. दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी भी करने वाले हैं. कथित तौर पर यह जोड़ा इस साल नवंबर में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है. फिलहाल रणदीप हुड्डा को पहली बार उनकी गर्लफ्रेंड लिन के साथ स्पॉट किया गया है. शादी की अफवाहों के बीच कपल लंच-डेट पर जाते नजर आए हैं. 

आज 20 नवंबर को रणदीप हुडा अपनी होने वाली पत्नी लिन लैशराम के साथ मुंबई में स्पॉट हुए. दोनों एक लंच डेट के लिए साथ आए थे. व्हाइट शर्ट और ग्रे पैंट में एक्टर काफी जंच रहे थे. दूसरी ओर लिन ग्रीन कलर के प्रिंटेड जंपसूट में काफी ग्लैमिरस दिख रही थीं. कपल ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिए.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

रिपोर्ट के मुताबिक, रणदीप हुडा और लिन लैशराम जल्द ही शादी करने की तैयारी में हैं. अटकलें लगाई जा रही जोड़ी इस महीने (नवंबर) के अंत में एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी करेंगे. शादी मुंबई में नहीं होने वाली है. खबरों के मुताबिक, यह एक सीक्रेट वेडिंग होगी जिसमें केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल होंगे.”

कौन हैं मिसेज हुड्डा लिन लैशराम ?
लिन लैशराम पेशे से एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म करीना कपूर की फिल्म 'जाने जान' में काम किया है. फिल्म नेटफ्ललिक्स पर उपलब्ध है. लिन 'ओम शांति ओम', 'मैरी कॉम', 'मटरू की बिजली का मंडोला', 'रंगून' जैसी अन्य फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं.

First Published : 20 Nov 2023, 05:29:17 PM