Ranveer Singh Birthday: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आज बी टाउन का एक जाना-माना चेहरा है. फिल्मों में रणवीर की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है, वो अपने काम और कभी पहनावे को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अगर हम एक्टर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने उतार-चढ़ाव दोनों देखा हा. एक्टर की पहली फिल्म साल बैंड बाजा बारात 2010 में रिलीज हुई थी जो सफल रही थी, लेकिन इसके बाद उन्हें हिट के लिए इंतजार करना पड़ा, लेकिन आज वो बॉलीवुड के टॉप एक्टर में गिने जाते हैं. चलिए आपको बताते है रणवीर सिंह की नेट वर्थ और उनके सफर से जुड़ी कुछ बाते....
कितनी है रणवीर सिंह की कुल संपत्ति?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh Net Worth) की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 334 करोड़ रुपये के आसपास है. एक्टर एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा रणवीर एड से भी मोटी कमाई कर लेते हैं. वहीं रणवीर के पास करोड़ों की प्रापर्टी भी है. कुछ समय पहले रणवीर और दीपिका पादुकोण ने मुंबई में 5BHK घर खरीदा था, जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है. वहीं, रणवीर सिंह का एक आलीशान बंगला गोवा में है, जिसकी कीमत तकरीबन 15 करोड़ बताई जा रही है. वहीं, खबर ये भी है कि उन्होंने पिछले साल शाहरुख खान के मन्नत के बगल में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा, जिसकी कीमत लगभग 119 करोड़ है.
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं रणवीर
इसके अलावा रणवीर सिंह लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं. एक्टर के पास जगुआर एक्सएलजे, 1.8 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज ई क्लास, मर्सिडीज मेबैक जी एल एस 600, 3 करोड़ रुपये की लंबोर्गनी उरुस, टोयटा लैंड क्रूजर के साथ 3.2 करोड़ रुपये की एस्टन मार्टिन रैपिड एस जैसी बेहतरीन कारें है. वहीं एक्टर के पास हर एक ब्रांड के लगभग 1000 से ज्यादा जूते हैं, जिनकी कीमत लाखों में हैं. रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म बैजू बावरा में आलिया भट्ट के साथ नजर आ सकते हैं. इसके अलावा एक्टर के पास 'शक्तिमान', डॉन और फिल्म अन्नियन की हिंदी रीमेक भी है.
ये भी पढ़ें- अनंत-राधिका के संगीत में 'मोरनी' बनकर पहुंचीं जान्हवी कपूर, फिश कट लहंगे में लगी स्टाइलिश
Source : News Nation Bureau