ऑस्कर की रेस से बाहर हुई रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की 'गली बॉय'

फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) में पहली बार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) रैपर का रोल निभाते हुए नजर आए थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ऑस्कर की रेस से बाहर हुई रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की 'गली बॉय'

फिल्म गली बॉय( Photo Credit : फोटो- Twitter)

Advertisment

फिल्म निर्देशक जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्ठि थी और अब यह फिल्म इस दौड़ से बाहर हो गई है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने सोमवार को 92 अकादमी अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में दस फिल्मों की एक सूची जारी की, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अभिनीत 'गली बॉय' (Gully Boy) को शामिल नहीं किया गया है.

इस सूची में जिन फिल्मों के नाम शामिल हैं, वे कुछ इस प्रकार से हैं-'द पेंटेड बर्ड' (चेक रिपब्लिक), 'ट्रथ एंड जस्टिस' (एस्टोनिया), 'लेस मिसरेबल्स' (फ्रांस), 'दोज हू रिमेंड्स' (हंगरी), 'हनीलैंड' (उत्तरी मेसिडोनिया), 'कापर्स क्रिस्टी'(पोलैंड), 'बीनपोल'(रशिया), 'एटलांटिक्स' (सेनेगल), 'पैरासाइट'(दक्षिण कोरिया) और 'पेन एंड ग्लोरी' (स्पेन). ऑस्कर समारोह का आयोजन 9 फरवरी, 2020 को लॉस एंजेलिस में होगा.

यह भी पढ़ें: PHOTO: सोशल मीडिया पर छाई हैं इरा खान के बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

बता दें कि फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) में पहली बार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) रैपर का रोल निभाते हुए नजर आए थे. 14 फरवरी साल 2019 को रिलीज हुई 'गली बॉय' (Gully Boy) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी हैं जिन्होंने इस फिल्म में रणवीर (Ranveer Singh) की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: 'पति पत्नी और वो' के आगे फीकी पड़ी 'पानीपत', जानिए कलेक्शन

यह फिल्म मुंबई (Mumbai) के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है. ऐसा पहली बार हुआ था, जब रणवीर और आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आए थे. खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने रैप सीखा था और गाने भी गाए थे. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

View this post on Instagram

JAYESHBHAI hain ekdum JORDAAR! 🤓💗💪🏾 #JayeshbhaiJordaar #ManeeshSharma #DivyangThakkar @yrf

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर 'जयेश भाई जोरदार' (Jayesh Bhai Jordaar) में नजर आएंगे. फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक गुजराती व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा रणवीर सिंह कबीर खान की फिल्म '83' में नजर आएंगे. फिल्म '83' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की रील लाइफ में भी उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फिल्म में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका निभाई है.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Ranveer Singh Alia Bhatt Ranveer Singh Movies Gully Boy Oscar 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment