रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'सिंबा' (Simmba) 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई थी. इसके बाद 'उरी' (Uri), 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) समेत कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन 'सिंबा' (Simmba) की कमाई अभी तक जारी है. मूवी ने छठे हफ्ते भी 34 लाख रुपये कमाए हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'सिंबा ने पहले हफ्ते 150 करोड़ 81 लाख, दूसरे हफ्ते 61 करोड़ 62 लाख, तीसरे हफ्ते 20 करोड़ 6 लाख, चौथे हफ्ते 6 करोड़ 19 लाख, पांचवे हफ्ते 1 करोड़ 20 लाख और छठे हफ्ते 34 लाख रुपये कमाए. फिल्म ने कुल 240 करोड़ 22 लाख रुपयों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.
ये भी पढ़ें: B'DAY: अमृता सिंह के घर में दो दिन तक साथ रहे थे सैफ, एक Kiss के बाद लिया था शादी का फैसला
दर्शकों को अभी भी उम्मीद है कि 'सिंबा' 250 करोड़ के क्लब में जरूर शामिल होगी.
बता दें कि रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. 'सिंबा' ने शाहरुख खान की मूवी 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाई करते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया. इसमें रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में थीं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया था कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' का लाइफटाइम कलेक्शन 227.13 करोड़ रुपये था, जबकि 'सिंबा' ने रिलीज के 18वें दिन 227.71 करोड़ कमा लिए.
ये भी पढ़ें: Valentine's Day को लेकर कार्तिक आर्यन ने दी अपने फैंस को ये सलाह, मानना भी है जरूरी
इस फिल्म में धमाल मचाने के बाद अब रणवीर सिंह 'गली ब्वॉय' से तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.
इसके अलावा वह '83' में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में वह दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाएंगे. यह फिल्म अगले साल अप्रैल महीने में रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau