बचपन को याद करते हुए रणवीर सिंह ने कहा, मैं 90 के दशक का बच्चा हूं
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी आगामी फिल्म '83' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. कबीर खान निर्देशित फिल्म में अभिनेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का कहना है कि बड़े होने के दौरान वह 1990 के दशक के टेलीविजन शो को खूब देखा करते थे और हमेशा उनसे प्रभावित रहे, जिसने उन्हें पूरी तरह से आकार दिया और उन्होंने 90 के दशक के दौर की हर चीज का अनुसरण किया है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कहा, 'मैं 90 के दशक का बच्चा हूं. 1985 में पैदा हुआ हूं, 90 का दौर वह है जो मुझे परिभाषित करता है. फिल्मों, संगीत, पॉप कल्चर, फैशन सबकुछ फॉलो किया. वे मुझे आकार देने वाले साल थे. आप जो सब्सक्राइब करते हैं, वह हमेशा आपके साथ रहता है.'
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने उन दिनों को याद किया जब और बच्चे जहां बाहर खेल रहे होते थे, वहीं वह टीवी देख रहे होते थे. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कहा, 'मुझे याद है कि मैं 'जबान संभाल के', 'देख भाई देख' देखा करता था. मूल रूप से मैं टीवी का बच्चा हूं.'
फिलहाल, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी आगामी फिल्म '83' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. कबीर खान निर्देशित फिल्म में अभिनेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं. इस फिल्म में उनकी रियल लाइफ पार्टनर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी कपिल देव की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. कभी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) केक की तस्वीर शेय र करती हैं तो कभी पिज्जा बनाकर रणवीर सिंह को खिलाती हैं.