कपिल देव के साथ 10 दिन बिताएंगे रणवीर सिंह, फिल्म 83 के लिए लेंगे ट्रेनिंग

इस फिल्म की कहानी साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कपिल देव के साथ 10 दिन बिताएंगे रणवीर सिंह, फिल्म 83 के लिए लेंगे ट्रेनिंग

कपिल देव-रणवीर सिंह

Advertisment

अभिनेता रणवीर सिंह अगले 10 दिनों के लिए दिल्ली को अपना घर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म '83' के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव से बारीकियों को समझने के लिए रणवीर उनके संग रहकर उनसे प्रशिक्षण लेंगे. अपने किरदार के लिए रणवीर गंभीर तैयारियां करते हैं. बात चाहे 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की हो या 'गली बॉय' के मुराद की, रणवीर खुद को किरदार में डुबो देते हैं.

फिल्म '83' के लिए भी वह ऐसा ही कुछ कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है.

फिल्म में रणवीर, कपिल देव के किरदार को निभाएंगे. कबीर खान फिल्म का निर्देशन करेंगे. रणवीर पहले ही क्रिकेट के इस आइकॉन से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन उनके साथ अभी और वक्त बिताना चाहते हैं.

रणवीर ने एक बयान में कहा, "मैं, कपिल सर के साथ और अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हूं. वह दयालु, उदार, जोशीले और मजाकिया हैं. धर्मशाला में उनके साथ बिताए गए दो पल बेहद यादगार है. उनके बारे में और अधिक जानने के लिए मैं दिल्ली में उनके साथ और वक्त बिताने जा रहा हूं."

रणवीर ने आगे कहा, "यह मेरे अभिनय की प्रक्रिया में अपनी तरह का पहला अभ्यास है जहां मैं खुद उस व्यक्ति से सीखूंगा जिनके किरदार को मैं पर्दे पर निभाने जा रहा हूं. एक सच्चे किंवदंती से उनकी जिंदगी के बारे में जानने के इस अवसर को पाकर मैं बहुत रोमांचित हूं."

फिल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, रणवीर के दिल्ली जाने का एक प्लान तैयार है, "शूटिंग शुरू करने से पहले वह कपिल को देखना चाहते हैं, उनके साथ रहना चाहते हैं और उनके साथ सांस लेना चाहते हैं."

View this post on Instagram

Workin’ the #NatrajShot 🏏with the Man Himself #KapilDev 👑 @83thefilm #blessed #journeybegins @kabirkhankk

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

83 अगले साल यानी 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. फिल्म 83, 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर के अलावा पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम और चिराग पाटिल भी हैं. 1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत का श्रेय पूर्व कप्तान कपिल देव को जाता है. फिल्म '83' में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनेगी.

Ranveer Singh World Cup cricket train with kapil dev for Film 83
Advertisment
Advertisment
Advertisment