जानिए क्या है वजह जिसको लेकर अन्नियां के प्रोड्यूसर पहुंचे कोर्ट

जानिए क्या है वजह जिसको लेकर अन्नियां के प्रोड्यूसर पहुंचे कोर्ट

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
RANVIR RESIZE

RANVEER SINGH( Photo Credit : NewsNationTV)

Advertisment

 साल 2005 की तमिल  सुपरहिट फिल्मों में सें एक फिल्म 'अन्नियां' हैं (Anniyan) अन्नियां' के प्रोड्यूसर आस्कर रविचंद्रन (Aascar Ravichandran)ने  फिल्म का  हिंदी रीमेक बनाने को लेकर निर्देशक शंकर और प्रोड्यूसर जयंतीलाल गडा (Jayantilal Gada) के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है।अन्नियां के हिंदी रीमेक में बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में दिखाई देंगे। इससे पहले भी रविचंद्रन शंकर के खिलाफ साउथ  फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को लेकर में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. और इसके साथ यह भी दावा कर रहें  हैं. कि कमेटी इस मामले में उनका साथ देगी .एक मीडिया रिपोर्ट से खास बातचीत के दौरान रविचंद्रन ने कहा, 'मैं शंकर और जयंतीलाल गडा के खिलाफ कोर्ट जा रहा हूं।  इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा ,वे मेरी सहमति के बिना फिल्म नहीं बना सकते, क्योंकि मेरे पास फिल्म का कॉपीराइट है. और इसके साथ किसी दूसरे व्यक्ति का इस पर कोई अधिकार नहीं है जो मेरे फिल्म पर अधिकार जता सके .क्योंकि मैं ही इस फिल्म का लेखक हूं।' फिल्म के निर्देशक शंकर ने रविचंद्रन की शिकायत के जवाब में कहा कि,  फिल्म 'अन्नियां' उनकी स्क्रिप्ट है. और इसकी जानकारी सभी को है.और सब ही जानते हैं। रविचंद्रन ने यह भी कहा,'वह कुछ भी कह सकते हैं. और दावा भी कर सकते हैं, लेकिन सभी को पता है.कि 'अन्नियां' मेरी फिल्म है और फिल्म का निर्देशन के लिए  मैंने उन्हें काम पर रखा था।' फिल्म 'अन्नियां' 2006 में डब की गई  हिंदी डायलॉग 'अपरिचित' के साथ रिलीज़ हुई थी।

यह भी पढ़े:बिग बॉस 14 पर रूबीना दिलैक ने तोड़ी चुप्पी

 आपको बतादें  रविचंद्रन मद्रास हाई कोर्ट में एक अर्जी दायर कर रहें हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है, कि'एसआईएफसीसी, जो मेरा साथ दे रही है, इसके साथ उन्होंने मुझे थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा है. क्योंकि उन्होंने मुंबई में फिल्म एसोसिएशन से बात भी की  है। लेकिन फिल्म के निर्माता शंकर नहीं है.. जयंतीलाल गडा हैं जिनके साथ मुझे इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा करने की जरूरत है. दक्षिण फिल्म के सुपरस्टार विक्रम के साथ 'अन्नियां' को  बनाने वाले रविचंद्रन ने  सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी डलने के बाद उन्हें पता चला कि उनकी फिल्म 'अन्नियां' का भी रीमेक बनने जा रहा है। रविचंद्रन ने कहा यह भी कहा कि 'मैं हैरान था कि मेरी जानकारी के बिना  ही फिल्म के रीमेक की घोषणा की जा रही है.  यह पहली बार है. जो  हमारे सिनेमा में ऐसा कुछ होने जा रहा है।'बतादें शंकर और जयंतीलाल गडा ने अप्रैल 2021 में घोषणा की थी कि वे 'अन्नियां' का हिंदी में रीमेक लेकर आएगें. जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे.

  • HIGHLIGHTS
  • फिल्म'अन्नियां' के रिमेक में रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे
  • शंकर और जयंतीलाल गडा ने अप्रैल 2021 में फिल्म'अन्नियां रिमेक की घोषणा की थी
  • फिल्म'अन्नियां के हिंदी  रिमेक पर मचा बवाल 

Source : News Nation Bureau

Ranveer Singh entertainment Anniyan SAUTH
Advertisment
Advertisment
Advertisment