बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस शो आरण्यक में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी. इस खबर से उनके फैंस भी काफी खुश हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि मैं निश्चित रूप से ओटीटी प्लेटफार्म पर काम करना चाहती थी. मैं हमेशा से इसे रोचक माध्यम मानती थी. मैं किसी बेहतरीन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहती थी. इसमें कई ऐसी चीजें थीं जिनकी वजह से इसे न कहने की गुंजाइश नहीं थी. मैं ऐसा शो चाहती थी जिसमें कोई संदेश भी हो। करियर का आगाज सिप्पी फिल्म्स से किया था. 30 साल बाद ओटीटी पर अपना डेब्यू सिप्पी फिल्म्स के साथ कर रही हूं.
यह भी जानें -जैकलीन फर्नांडिस नहीं छोड़ सकेंगी देश, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है केस
आपको बता दें, अगर आप गौर से देखें तो पिछले 15 साल में एक्ट्रेस की स्वीकार्यता बढ़ी है. हमारी ग्लोबल आडियंस भी है. अब एक्सपेरिमेंटल सिनेमा विस्तार हासिल कर रहा है. अलग-अलग तरीके की कहानियां भी बोल सकते हैं. मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि मुझे पुलिस आफिसर का रोल मिल गया. पुलिस में आना हमेशा से मेरा सीक्रेट ड्रीम था. आरण्यक में मेरा किरदार कस्तूरी डोगरा बहुत दमदार, टैलेंटेड होने के साथ मां भी है. वह मुंबई की पुलिसकर्मी नहीं है. वो एक पहाड़ी औरत है. निडर और सख्त होने के साथ ही नरम भी है. करियर में जो अचीव करना चाहती है, उसके लिए लड़ती है. कस्तूरी जैसी कितनी महिला पुलिस अधिकारी हैं, जो घर के साथ नौकरी में संतुलन साधती हैं. वो मेरे किरदार के साथ जुड़ाव महसूस करेंगी