कादर खान की इस बात से दंग थीं रवीना टंडन, दिग्गज अभिनेता के निधन के बाद खोले कई राज

दिवंगत दिग्गज अभिनेता कादर खान के साथ 'दुल्हे राजा', 'आतिश: फील द फायर' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री रवीना टंडन कई राज खोले.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कादर खान की इस बात से दंग थीं रवीना टंडन, दिग्गज अभिनेता के निधन के बाद खोले कई राज

कादर खान और रवीना टंडन (फाइल फोटो)

Advertisment

दिवंगत दिग्गज अभिनेता कादर खान के साथ 'दुल्हे राजा', 'आतिश: फील द फायर' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि वह हमेशा उनकी कॉमिक टाइमिंग पर हैरान रह जाती थीं. बता दें कि कनाडा के टोरंटो स्थित एक अस्पताल में लंबे समय से बीमारी का इलाज करा रहे कादर खान का मंगलवार को निधन हो गया. रवीना ने कहा कि कादर खान इतने बीमार होंगे, उन्हें इसका अंदेशा ही नहीं था.

एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हमेशा पर्दे और टेक के बीच उनकी विद्वता पर उनकी कॉमिक टाइमिंग को देख हैरान रह जाती थी. वह एक विद्वान और एक मनोरंजक थे, जो मनोरंजन जगत में बहुत कम ही देखने को मिलता है.'

ये भी पढ़ें: कादर खान के निधन पर शोकाकुल हुआ बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखी ये बात

उन्होंने आह भरते हुए कहा, 'एक दुख भरी खबर के साथ सुबह उठना मेरे लिए वास्तव में बेहद निराशाजनक था. कादर खान जैसी प्रतिभा बहुत कम है और उन्होंने जो भी किरदार निभाया, उसमें एक अलग चार्म जोड़ दिया. एक समय पर किसी को बेहद आसानी से एक हास्यकलाकार और एक विलेन के किरादर निभाते देखना बहुत ही दुर्लभ है.'

81 वर्षीय अभिनेता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए रवीना ने कादर खान के साथ अपनी यादों को फिर से ताजा किया.

उन्होंने कहा, 'मुझे उस वक्त की कई प्रसिद्ध फिल्मों में उनके साथ करीब से काम करने का मौका मिला और आज मैं उन सभी यादों को संजो रही हूं, क्योंकि वो हमेशा मेरे साथ रहेंगी.'

ये भी पढ़ें: कभी पतंजलि में भी हुआ था कादर खान का इलाज, आचार्य बालकृष्ण ने बताई बहुत खास बात

रवीना ने कहा, 'मुझे उनके साथ 'जीना इसी का नाम है' कार्यक्रम का हिस्सा बनना भी याद है और मुझे अभी भी कार्यक्रम में उनके सिखाए जिंदगी के सभी पाठ याद हैं. मुझे आशा है कि परिवार इस दुख भरे क्षण से बाहर आएगा और मजबूती से बाहर आएगा. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और उनकी आत्मा को शांति मिले.'

Source : IANS

Raveena Tandon Kader Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment