मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन बड़े पर्दे पर फिल्म मातृ की कहानी के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रही है। अश्तर सईद निर्देशित इस फिल्म में रवीना मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है।
यह फिल्म महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर आधारित है।
अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस फिल्म को बनाने की वजह व्यावसायिक सफलता नहीं, बल्कि दर्शकों के बीच जागरूकता पैदा करने की बात कही।
फिल्म के ट्रेलर लांच पर रवीना ने कहा, 'मातृ बनाने की वजह व्यावसायिक सफलता नहीं, बल्कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के बारे में बताना है। ऐसे समय की जरूरत है, जहां लोगों को महिलाओं के बारे में अपनी मानसिकता बदलना शुरू करना चाहिए और पीड़ितों पर शर्म करने के बजाय उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।'
और पढ़ें: अब मुफ्त में देख सकते हैं बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, बस करना होगा ये काम
बॉलीवुड की आने वाली कई फिल्में जैसे 'नूर', 'मॉम', 'हसीना', 'नाम शबाना' महिला-केंद्रित हैं। रवीना की फिल्म मातृ 21अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें: ऑस्कर विजेता एआर रहमान करेंगे श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का गाना कंपोज
Source : IANS