Advertisment

रवीना टंडन ने मेडिकल टीम पर हमले रोकने के लिए शुरू किया अभियान, कहा- अफवाहों को फैलने...

भारत में नोवेल कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए अपनी जान दांव पर रखकर काम करने वाले कई स्वाथ्यकर्मियों पर पिछले दिनों हमला होते देखा गया है, इसलिए रवीना ने एक स्पेशल वीडियो बनाया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
raveena tondon

रवीना टंडन( Photo Credit : फोटो- @officialraveenatandon Instagram)

Advertisment

कोविड-19 की इस आपदा के बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने हैशटैगजीतेगाइंडियाजीतेंगेहम नामक एक अभियान की शुरूआत की है और इसके साथ ही उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला न करने की भी अपील की है. भारत में नोवेल कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए अपनी जान दांव पर रखकर काम करने वाले कई स्वाथ्यकर्मियों पर पिछले दिनों हमला होते देखा गया है, इसलिए रवीना ने एक स्पेशल वीडियो बनाया है, जिसमें उन्हें लोगों से इस गंभीर स्वास्थ्य संकट को समझने की अपील करते हुए और चिकित्सकों की अहम भूमिका की सराहना करते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: टीवी जगत की इस फेमस एक्ट्रेस पर लगा लॉकडाउन नियम तोड़ने का आरोप, मामला दर्ज

अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने कहा, 'मुझे लगता है कि घर से हर रोज बाहर कदम रखकर घातक कोरोनावायरस से लड़ने वाले हमारे डॉक्टर्स, नर्स जैसे वास्तविक नायकों को प्रोत्साहित करने का अपनी तरफ से कुछ प्रयास करना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है. हमें और हमारे परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वे अपने करीबियों से नहीं मिले हैं और इसी के चलते अपने इस अभियान के माध्यम से मेरा सभी से अनुरोध है कि वे स्वास्थ्य विभाग की टीम को उनका उचित सम्मान दें और इसी के साथ अफवाहों को फैलने से रोकें. मुझे उम्मीद है कि हमें जल्द ही साथ में उम्मीद की किरण देखने को मिलेगी.'

Source : IANS

Raveena tondon
Advertisment
Advertisment
Advertisment