Ray Stevenson Died : 'आरआरआर' (RRR) एक्टर रे स्टीवेन्सन (Ray Stevenson) का रविवार को 58 साल की उम्र में इटली में निधन हो गया. इस खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. दिवंगत एक्टर ने फिल्म में नेगेटिव रोल निभाया था. इस खबर से फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) भी पूरी तरह से टूट गए हैं. उन्होंने उनके साथ काम किया था. फिल्ममेकर ने सेट से रे के साथ एक तस्वीर साझा की और उन्हें याद किया. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, 'चौंकाने वाला..बस इस खबर पर विश्वास नहीं कर सकता. रे सेट पर अपने साथ इतनी ऊर्जा और जीवंतता लेकर आए. यह संक्रामक था. उनके साथ काम करना शुद्ध आनंद था. मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
सोशल मीडिया पर शोक की लहर -
उनके द्वारा पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद फैंस भी दिवंगत एक्टर को याद करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, ' एक्टर ने कैमरे पर हमेशा अपना कब्जा बनाके रखा. उनके पास एक ठोस स्क्रीन मौजूदगी थी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को शक्ति दे. मैं उन्हें स्क्रीन पर और देखना चाहता था.' एक अन्य ने लिखा, ' दिल तोड़ने वाला, वो एक शानदार एक्टर थे. आरआरआर में उनका प्रदर्शन शानदार था !! आपको याद किया जाएगा.Rip'
बीते दिन मिली रे के निधन की खबर -
बीते दिन आरआरआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने रे के निधन की जानकारी दी थी. उन्होंने शोक पोस्ट में लिखा था, 'टीम में हम सभी के लिए क्या चौंकाने वाली खबर है! शांति से रहें, रे स्टीवेन्सन आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, सर स्कॉट.' जानकारी के लिए बता दें, रे को 2011 की फिल्म थॉर और इसके सीक्वल 'थॉर: राग्नारोक' में अभिनय के लिए भी जाना जाता था.