Advertisment

कोरियोग्राफर के शिवा शंकर का कोरोना से निधन, सोनू सूद बोले- दिल टूट गया

के शिवा शंकर (K Sivasankar) ने रविवार को अंतिम सांस ली, शिव शंकर कोविड -19 से पीड़ित थे जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
master shiv shanker death

नेशनल अवॉर्ड विजेता कोरियोग्राफर के शिवा शंकर का कोरोना से निधन( Photo Credit : फोटो- @sonusood Twitter)

Advertisment

फिल्म इंडस्ट्री में उस वक्त गम का माहौल हो गया, जब नेशनल अवॉर्ड विजेता कोरियोग्राफर के शिवा शंकर (K Sivasankar) के निधन की खबर सामने आई. 'मगधीरा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके के शिवा शंकर (K Sivasankar) का कोरोना के कारण निधन हो गया. वह 72 साल के थे. के शिवा शंकर (K Sivasankar) के निधन से फिल्म जगत में शोक का माहौल है और सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. शिव शंकर ने रविवार को हैदराबाद में अंतिम सांस ली, वह बीते कई दिनों से कोविड -19 (Covid 19) से पीड़ित थे जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें: फिल्में ही नहीं साइड बिजनेस से भी करोड़ों कमाते हैं ये सितारे, 'देसी गर्ल' प्रियंका भी हैं लिस्ट में शामिल

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने के शिवा शंकर के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'शिवा शंकर मास्टर जी के निधन के बारे में सुनकर दिल पूरी तरह टूट गया है. हमने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान के लिए कुछ और ही सोच रखा था. आप हमेशा याद आएंगे मास्टरजी भगवान उनके परिवार को शांति दे. सिनेमा आपको हमेशा याद करेगा सर.'

वहीं डायरेक्टर एसएस राजामौली ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'यह जानकर दुख हुआ कि मशहूर कोरियोग्राफर शिव शंकर मास्टर गरु का निधन हो गया है. मगधीरा के लिए उनके साथ काम करना एक यादगार अनुभव था. उनकी आत्मा को शांति मिले. परिवार के प्रति संवेदना.' बता दें कि लोकप्रिय तेलूगु कोरियोग्राफर के शिवा शंकर (K Sivasankar) ने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ किया है. साल 1970 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले के शिवा शंकर (K Sivasankar) को साल 2011 में नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

HIGHLIGHTS

  • के शिवा शंकर का कोरोना से निधन
  • फिल्म मगधीरा में काम कर चुके हैं शिवा शंकर 
  • के शिवा शंकर 72 साल के थे
corona sonu sood K Sivasankar
Advertisment
Advertisment
Advertisment