अभिनेता सुशांत सिंह केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की शुक्रवार की पूछताछ खत्म हो गई है. सीबीआई की टीम ने करीब आठ घंटे तक रिया से पूछताछ की. शनिवार को भी अभिनेत्री को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. इसके बाद रिया अपने भाई शोबिक चक्रवर्ती के साथ मुंबई के सांता क्रूज़ पुलिस स्टेशन पहुंचीं और फिर पुलिस सुरक्षा में घर लौटी है. उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है.
सीबीआई से पूछताछ खत्म होने के बाद रिया चक्रवर्ती की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची. पुलिस की टीम के साथ रिया अपने घर के लिए रवाना हुई. रिया की गाड़ी घर के सामने रुकी, लेकिन वह गाड़ी से नहीं उतरी. इसके बाद फिर पुलिस के साथ ही रिया सांताक्रूज थाने पहुंचीं. रिया के साथ उनके भाई शोविक भी मौजूद थे. थाने में थोड़ी देर रुकने के बाद रिया पुलिस की भारी सुरक्षा में घर पहुंचीं.
सुशांत केस: CBI ने पहले ही दिन रिया चक्रवर्ती ने पूछे ऐसे सवाल
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस की सबसे अहम आरोपी रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार सुबह 11:30 बजे पूछताछ शुरू की. रिया ने पहले एक घंटे तक अपने और सुशांत की मुलाकात से लेकर 8 जून तक कि कहानी सुनाई. जिसके बाद सीबीआई की टीम ने जब 8 जून के अलावा कुछ पिछली खास डेट के बारे में उनसे सवाल किए तो वो सकपका गईं.
सीबीआई ने रिया से पूछे ये सवाल-
1. जब तुम जानती थी कि सुशांत को कोई मानसिक बीमारी है तो आपने इस बारे में किस किस को बताया ?
2. तुम अगर उसके साथ रह रही थी तो तुम्हे क्यों नही लगा कि तुम्हारे उसको छोड़कर जाने के बाद वो आत्महत्या कर सकता है ?
3. ड्रग्स लेने वाला हर व्यक्ति खुदकुशी नहीं करता, तो तुम सुशांत को ड्रग्स एडिक्ट क्यों बता रही हो ?
4. सुशांत सिंह से तुम्हारी आखिरी बात फोन या निजी तौर पर कब और कितनी देर हुई होगी ?
5. तुम्हारे भाई की एक दिन में कितनी बातचीत सुशांत से होती थी, क्या तुम्हारा भाई, तुमको उस बातचीत की जानकारी देता था।
6. तुम्हारे भाई और घर मे रहने वालों के बीच मे सुशांत के साथ संबंध कैसे थे ?
7. क्या तुम्हें लगता था कि अगर तुम सुशांत को छोड़कर जाओगी तो वो खुदकुशी भी कर सकता है ?
8. अगर उसके अंदर सुसाइडल डेन्डेंसी थी तो क्या तुमने उसकी जानकारी किसी को दी थी।
Source : News Nation Bureau