Sushant Singh Rajput Murder Case: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अब सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए सीबीआई द्वारा जारी लुक आउट सर्कुलर को रद्द करने का फैसला किया है. साल 2020 में सीबीआई की ओर से जारी इस नोटिस को हाई कोर्ट ने इस साल फरवरी में रद्द कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने आज इसके खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की याचिका खारिज कर दी है. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और पिता के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था.
तुच्छ बताते हुए
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए रिया चक्रवर्ती के लुक आउट सर्कुलर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 'तुच्छ' बताते हुए खारिज कर दिया है.
ड्रग से संबंधित मामला
आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. हाल ही में, रिया चक्रवर्ती ने अपने पूर्व पार्टनर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग से संबंधित मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गिरफ्तारी के बाद जेल में बिताए अपने समय के बारे में खुलकर बात की थी.
पॉडकास्ट पर बात कीं
बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए बताया कि जिन्होंने तेलुगु फिल्म "तुनीगा तुनीगा" से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की, उनको हर दिन ऐसा लगता था जैसे उन्होंने जेल में लगभग एक साल गुज़ारा हो. रिया ने जेल में अपने गहरे अवसाद और अंधेरे के बारे में भी बात की. आपको बता दें कि इससे पहले सितंबर 2020 में रिया चक्रवर्ती को सुशांत के मामले के ड्रग-संबंधी के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB)ने गिरफ्तार किया था.
ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)