'फुकरे रिटर्न्स' की 'भोली पंजाबन' यानी कि ऋचा चड्ढा का कहना है कि जब महिलाओं के लिए बेहतर किरदार लिखे जाएंगे, तभी बॉलीवुड में असली नारीवादी लहर होगी।
ऋचा ने कहा, 'अभिनेत्रियां बोल रही हैं, जो अच्छी बात है क्योंकि अभिनेत्री अभिनेताओं की तुलना में अधिक बोल रही हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि बॉलीवुड में नारीवाद की लहर है या नहीं।'
उन्होंने कहा, 'अगर महिलाओं के लिए फिल्मों में अच्छा किरदार लिखा जाता है, तो यह और अद्भुत होगा और ये फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर पैसा कमाएंगी, तब हम सचमुच कह सकेंगे कि बॉलीवुड में नारीवाद है।'
ऋचा को अपनी आगामी फिल्म 'फुकरे' के तीसरे भाग से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, 'तीसरी फिल्म बन रही है, लेकिन सिर्फ निर्देशक को पता है कि क्या कहानी है।'
ऋचा जत्द ही सिल्क स्मिता की रील लाइफ बहन शकीला की बायोपिक में फिल्म में भी नज़र आएंगी। वहीं सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित 'डर्टी पिक्चर' में अभिनेत्री विद्या बालन नज़र आई थी।
1990 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शकीला केरल से थी। उन्होंने तेलुगु, तमिल , मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में कई एडल्ट फिल्मों में काम किया।
और पढ़ें: गूगल ने भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी की डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि
Source : IANS