सदाबाहर अभिनेता ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' 15 जनवरी को रीलिज़ होगी। किताब का नाम ऋषि कपूर की प्रसिद्ध फिल्म के गाने 'खुल्म खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों' पर आधारित है। 64 साल के ऋषि कपूर अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर रहे और 70 के दशक में लोगों के दिलों पर राज किया।
अपनी किताब के बारे में बताते हुए ऋषि कपूर ने कहा,' यह किताब उनके दिल के बेहद करीब है क्योंकि इस किताब में उन्होंने अपनी ज़िंदगी के हर आयाम के बारे में ठीक वैसे ही लिखा है जैसा उन्होंने जीया है।'
ऋषि कपूर को राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार उनकी पहली ही फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के लिए मिला था, जिसमें उन्होंने अपने पिता राज कपूर के बचपन की भूमिका बतौर बाल कलाकार निभाई थी। इसके बाद ऋषि कपूर की पहली फिल्म 'बॉबी' 1973 में डिंपल कपाड़िया के साथ आई थी। ऋषि कपूर ने 92 फिल्मों में मुख्य कलाकार के रुप में काम किया है और करीब 41 फिल्मों में सह कलाकार के रुप में काम किया है।
Source : News Nation Bureau