बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार को निधन हो गया है. एक दिन पहले ही इरफान खान के निधन से बॉलीवुड में शोक अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक और दिग्गज के निधन से पूरा देश सन्न रह गया है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी. बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एनएच रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. वह कैंसर से पीड़ित थे और सांस लेने में भी समस्या हो रही थी. ऋषि कपूर को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. आइये जानते हैं कि उन्हें कब-कब और कौन-कौन से अवॉर्ड मिले हैं.
यह भी पढ़ें: अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, बॉलीवुड शोक में डूबा
ऋषि कपूर को मिले अवॉर्ड
- 1970 - नेशनल फिल्म अवॉर्ड
- 1974 - फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
- 2008 - फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
- 2009 - रूसी सरकार से विशेष सम्मान
- 2011 - फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर क्रिटिक अवॉर्ड
- 2016 - स्क्रीन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
- 2017 - फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड को दोहरा झटका, इरफान खान के बाद अब ऋषि कपूर भी नहीं रहे
ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को हुआ था. ऋषि कपूर अभिनेता राजकपूर के बेटे थे. ऋषि कपूर अभिनेता रणधीर कपूर और राजीव कपूर के भाई थे. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के पिता ऋषि कपूर ने 22 जनवरी 1980 को नीतू सिंह से शादी की थी. ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे. उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के कैंपियन स्कूल में हुई थी और आगे की पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर से की थी.
Source : News Nation Bureau