बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है. गुरुवार सुबह 8.45 बजे मुंबई के एनएच अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन से पूरा देश सदमे में है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें याद कर ऋद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने कहा, बहुमुखी प्रतिभा संपन्न, हरदिल अजीज और जिंदादिल, ऋषि कपूर कुछ ऐसे ही थे. उन्होंने कहा, वह प्रतिभा का पावरहाउस थे. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, मैं हमेशा सोशल मीडिया पर हमारे बीच हुई बातचीत को याद करूंगा. वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे. उनके निधन से दुखी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.
Multifaceted, endearing and lively...this was Rishi Kapoor Ji. He was a powerhouse of talent. I will always recall our interactions, even on social media. He was passionate about films and India’s progress. Anguished by his demise. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2020
ऋषि कपूर देश के कई मुद्दे पर बेबाकी अपनी बात रखते थे. चाहे वो नागरिकता कानून हो, कोरोना वायरस हो या लॉकडाउन, वो ऐसे तमाम मुद्दों पर बिना हिचकिचाए अपनी राय रखते थे. ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते थे. मगर संयोग से सोशल मीडिया (Social Media) पर नियमित रूप से ट्वीट करने के लिए चर्चित ऋषि कपूर ने 2 अप्रैल के बाद से कोई ट्वीट नहीं किया.
उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में कोरोना काल के दौरान डॉक्टरों और नर्सों पर हमले की निंदा की थी. लोगों को एक खास संदेश दिया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'एक अपील समाज के सभी भाइयों और बहनों से. कृपया हिंसा, पत्थर फेंकने या हत्या करने का सहारा न लें. डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मी आपको बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डालते हैं. हमें इस कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध को एक साथ जीतना होगा. जय हिंद.' लेकिन अब बॉलीवुड का यह सदाबहार अभिनेता हमेशा के लिए खामोश हो गया. ऋषि कपूर का आज निधन हो गया.
वह 67 साल के थे. कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमेरिका में करीब एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद वह पिछले साल सितम्बर में भारत लौटे थे. फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. साल 2018 में ऋषि कपूर को पहली बार कैंसर का पता चला था, जिसके बाद अभिनेता लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में रहे थे. वह ठीक होने के बाद सितंबर 2019 में भारत लौटे थे. भारत में वापसी के बाद भी कपूर का स्वास्थ्य अक्सर ध्यान में रहा था. अभिनेता को फरवरी में त्वरित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Source : News Nation Bureau