अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा कि उनका परिवार हमेशा से धर्मनिरपेक्ष रहा है और वह सभी धर्मों का बराबर सम्मान करता है। सोशल मीडिया पर बेबाक टिप्पणियों के लिए प्रसिद्ध ऋषि ने कुछ ट्विटर यूजर्स की टिप्पणियों के जवाब में यह बात कही। एक यूजर्स ने लिखा, 'अगर आपको मुसलमानों से इतनी नफरत है तो आप सभी भारतीय बड़े मुस्लिम देशों में काम करने और पैसा कमाने क्यों जाते हैं। पाखंडी।' एक और ट्वीट में कहा गया, 'किसने आपको मुसलमानों से नफरत करने पर मजबूर किया है।' इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए ऋषि ने कहा, 'यह आरोप गलत और दुखद हैं। हमारा परिवार हमेशा से धर्मनिरपेक्ष रहा है और हमारा परिवार सभी धर्मो का बराबर सम्मान करता है।'
एक और ट्वीट में कहा गया, 'किसने आपको मुसलमानों से नफरत करने पर मजबूर किया है।' इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए ऋषि ने कहा, 'यह आरोप गलत और दुखद हैं। हमारा परिवार हमेशा से धर्मनिरपेक्ष रहा है और हमारा परिवार सभी धर्मो का बराबर सम्मान करता है।'
और पढ़ें: PICS: 'मॉम' श्रीदेवी की बेटियां उनकी फिल्मों को लेकर रहती हैं एक्टिव
ऋषि लगभग दो दशकों के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म '102 नॉट आउट' में दिखाई देंगे। यह फिल्म सौम्या जोशी के गुजराती नाटक पर आधारित है। इसमें अमिताभ 102 साल के वृद्ध और ऋषि उनके 75 साल के बेटे के किरदार में नजर आएंगे।
Source : IANS